कुचामन सिटी। श्री सेवा समिति के तत्वावधान में कुचामन सिटी का ऐतिहासिक तीज मेला इस वर्ष 27 जुलाई 2025, रविवार को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां समिति स्तर पर जोर-शोर से की जा रही हैं।

समिति के मंत्री सुशील काबरा ने बताया कि तीज माता की भव्य शोभा यात्रा शाम 4:30 बजे कुचामन किले से शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। शोभा यात्रा में बैंड-बाजा, ऊंट, घोड़ी सहित पारंपरिक स्वरूप में सजावट की जाएगी, जो शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बनेगी।


यह शोभा यात्रा किला परिसर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोल प्याऊ, बस स्टैंड, आंबेडकर सर्किल, अथुना दरवाजा, पुरानी धान मंडी होते हुए पुनः कुचामन फोर्ट पहुंचेगी। वहीं, इसी समय पुरानी धान मंडी में पारंपरिक तीज मेले का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें, झूले, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संभावित है।
नगरवासियों व श्रद्धालुओं से मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर परंपरा को सजीव रखने की अपील की गई है।