Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीसेवाभावी डॉक्टर्स, वैद्य और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी ने...

सेवाभावी डॉक्टर्स, वैद्य और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी ने किया सम्मान

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. ‘सबकी सेवा, सबको प्यार, जीयो और जीने दो’ के मूल उद्देश्य पर कार्यरत महावीर इंटरनेशनल संस्था के गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर कुचामन सिटी इकाई द्वारा डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के उपलक्ष्य में राजकीय चिकित्सालय और अन्य क्षेत्रों में सेवा दे रहे सेवाभावी जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

- विज्ञापन -image description

कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सालय के नवपदस्थापित पीएमओ डॉ. बलवीर ढाका सहित कई चिकित्सकों का तिलक, माल्यार्पण और मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया। सम्मान पाने वालों में डॉ. कल्पना, डॉ. विजय कुमार, डॉ. पुलकित गुप्ता, डॉ. लक्ष्मण मोहनपुरिया, डॉ. ईशाक देवड़ा, डॉ. शकील राव, डॉ. हेमाराम बुरड़क, डॉ. हरीराम ढाका, डॉ. दुर्गाराम चौधरी, डॉ. मनोज मित्तल, डॉ. चरणसिंह चौधरी, डॉ. सपना सिकरवार, डॉ. सीमा यादव, डॉ. शिवपाल मूंड, डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. प्रहलाद बाजिया, डॉ. जे. पी. ढाका और डॉ. नरेंद्र सारण शामिल रहे।

- विज्ञापन -image description
image description

इसी क्रम में सेवा समिति औषधालय में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ वैद्य कृष्णगोपाल तिवाड़ी तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट वीर आशीष झाझरी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर सुभाष पहाड़िया के सान्निध्य में किया गया। संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाड़िया, कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, वीर तेजकुमार बजाजतिया, वीर नरेश जैन, वीर संदीप पांड्या और वीर प्रदीप काला सहित संस्था सदस्यों ने सम्मानित जनों को उनके सेवा समर्पण हेतु बहुमान अर्पित किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!