Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीवर्मा की स्मृति में लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने किए सेवा कार्य

वर्मा की स्मृति में लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने किए सेवा कार्य

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने अपने नियमित सहयोगी एवं क्लब के निदेशक लॉयन चन्द्रकुमार वर्मा के पिता स्वर्गीय रामानंद वर्मा की स्मृति में, उनके जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न सेवा कार्य संपन्न किए।

- विज्ञापन -image description

क्लब अध्यक्ष लॉयन रेखा काबरा, संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, लॉयन विष्णु मोयल, लियो क्लब अध्यक्ष लियो कुणाल शर्मा, उपाध्यक्ष लियो अविनाश जैन, सचिव लियो तरुण सोनी, कोषाध्यक्ष लियो अविनाश कुमावत व लियो दीपक सोनी ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर क्लब द्वारा गोद लिए गए मेल एवं फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती रोगियों की कुशलक्षेम पूछी। रोगियों को वर्मा परिवार के सौजन्य से फल वितरित किए गए, जिन्हें कागज की थैलियों में रखकर प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

इसके बाद गोद लिए गए पार्क में पीएमओ डॉ बी.एस. ढाका, डॉ वी.के. गुप्ता, डॉ प्रहलाद बाजिया, डॉ सलीम राव एवं नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम कांसोटिया की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण किया गया। इस दौरान डॉ बी.एस. ढाका ने वर्मा परिवार एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट का आभार व्यक्त किया।

क्लब अध्यक्ष रेखा काबरा ने बताया कि वर्मा परिवार के सौजन्य से कच्ची बस्ती, खाखड़की एवं हरिपुरा क्षेत्र के तीन जरूरतमंद परिवारों को एक माह की खाद्य सामग्री भी वितरित की गई।

- Advertisement -ishan

संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा ने कहा कि दुनिया उन्हीं को याद रखती है जो परोपकार के कार्यों में भागीदार बनते हैं। स्व. रामानंद वर्मा ने अपने जीवनकाल में पीड़ित मानव सेवा एवं गौसेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया।

उनके पुत्र लॉयन चन्द्रकुमार वर्मा भी निरंतर सेवा कार्यों में सहयोग हेतु तत्पर रहते हैं और उनका संकल्प है कि वे सदैव कुचामन के लिए कुछ न कुछ करते रहें।

कुचामन सिटी में कल निकलेगा फूल प्याला जुलूस, देखने उमड़ेंगे प्रदेश भर से अकीदतमंद

कुचामन में परंपरागत श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम पर्व

महावीर इंटरनेशनल कुचामन द्वारा आयोजित हड्डी रोग जांच शिविर में 69 मरीज लाभान्वित

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!