कुचामन सिटी. श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा मीरा दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

यह यात्रा 25 जुलाई को मेड़ता से रवाना होकर पुष्कर और परबतसर होते हुए 26 जुलाई को सुबह 10 बजे नारायणपुरा पहुंचेगी। यहाँ मीरा जी के सम्मान में एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा।


यात्रा आगे जयपुर स्थित संघ शक्ति भवन और वृंदावन के लिए रवाना होगी। कुचामन व आसपास के गाँवों के श्रद्धालु भक्त शिरोमणि मीरा बाई को नमन करने के लिए नारायणपुरा तिराहे पर एकत्रित होंगे।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कुचामन सिटी में कांकरिया कॉलोनी स्थित माताजी के मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्रा के समुचित संचालन और श्रद्धालुओं की सहभागिता पर चर्चा की गई।

बैठक में श्रवण सिंह काकरिया, शिवदान सिंह रावा, महेशपाल सिंह बरनेल, विक्रम सिंह झाँझड, लोकेंद्र सिंह चिराना, भवानी सिंह रसीदपुरा, कुंदन सिंह रावा, कुलदीप सिंह रसाल, किशोर सिंह उदयपुरा, नथू सिंह छाबड़ा और दीपेंद्र सिंह पलाड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट कुचामन के 1 छात्र का दुबई व 4 का मॉरिशस के फाइव स्टार होटलों में चयन
कुचामन सिटी: किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगाहाइवे पर 132 फीट की जगह 100 फीट छोड़ रहे कॉलोनाइजर
डीडवाना-कुचामन ज़िले में दो सड़क हादसे, एक गंभीर रूप से घायल – एम्बुलेंस सेवाओं पर सवाल