नावां: उपखंड मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों एवं कस्बों के शिवालयों में सावन मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं कीं।

क्षेत्र के शिवालयों में सोमवार सुबह कावड़ियों ने पवित्र जल से महादेव का अभिषेक कर आशीर्वाद मांगा, वहीं महिलाओं सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया।


जालेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। भगवान शिव के अभिषेक के बाद भव्य श्रृंगार किया गया।

श्रीराम बजरंग मंदिर स्थित शिवालय एवं नीलकंठ महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं कीं।
शहर के निकट स्थित पांचोता कुण्ड धाम के शिवालय पर भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शिवलिंग का मनमोहक श्रृंगार किया।
नावां में गौवंश और लोगों के टक्कर मारकर भागे बजरी के भरे डंपर
नावां में जलभराव से रेलवे स्टेशन मार्ग 10 दिन से बंद, राहगीर परेशान