नावां शहर में कबाड़ के गोदामों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच मंगलवार सुबह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। नगरपालिका के पीछे स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में चोरी के मामले में एक युवक को रेलवे स्टेशन के पास लोगों ने पकड़ लिया।

युवक की पहचान कुचामन निवासी इरफान फकीर के रूप में हुई है, जो नशे का आदी है और लंबे समय से कबाड़ी गोदामों को निशाना बना रहा था।



प्राप्त जानकारी के अनुसार – नगरपालिका क्षेत्र में स्थित कबाड़ी के एक गोदाम में पिछले कई दिनों से चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं। गोदाम संचालक ने लगातार हो रही चोरी से परेशान होकर अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। मंगलवार सुबह सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक युवक चोरी करते हुए कैमरे में कैद मिला।
इत्तेफाक से उसी समय गोदाम मालिक रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहा था, जहां उसने फुटेज में दिखे उसी युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। शक गहराते ही गोदाम मालिक ने आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया।

लोगों ने जब युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम इरफान फकीर निवासी कुचामन बताया। युवक उस समय नशे की हालत में था और खुद को नशे का इंजेक्शन लगा रहा था। जब लोगों ने उसे डांटा-फटकारा तो वह घबरा गया और बोला कि “मेरे चाचा के पास चलो, चोरी का सामान वहीं रखा है, सब लौटा दूंगा।”
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में हेड कांस्टेबल नरेश कुमार व कांस्टेबल राजेश मौके पर पहुंचे और आरोपी इरफान को पकड़कर थाने ले गए। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नशे के करीब 20 इंजेक्शन बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी इरफान नशे का आदी है और इससे पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है।
स्थानीय लोग बोले – नशा और चोरी, दोनों पर लगे लगाम
घटना के बाद आसपास के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है। कई युवक नशे की गिरफ्त में आकर चोरी, झपटमारी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जांच जारी – थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ 151 में कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह कोई संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं। साथ ही नशे के इंजेक्शन कहां से आते हैं, इसकी भी तहकीकात की जा रही है।
नावां की मालियों की ढाणी में एक घर से सोने-चांदी के गहनों सहित 16 लाख की चोरी