नावां: उपखंड के ग्राम उलाना में रविवार की रात गौवंश व गौभक्तों पर डंपर चढ़ाने वाले चालक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार – पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया व वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नंदलाल व उनकी टीम ने 24 घंटे में भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने बजरी से भरे एक डंपर, एक ट्रैक्टर और गिट्टी से भरे डंपर भी जब्त किए।


थानाधिकारी नंदलाल चौधरी ने बताया कि गत रात्रि ग्राम उलाना से सूचना मिली कि एक डंपर चालक ने गौवंश पर डंपर चढ़ा दिया। ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो लोगों को भी टक्कर मारकर भाग गया। इस पर पुलिस ने अनुसन्धान कर बनगढ़ कुनी निवासी चेताराम जाट पुत्र रामस्वरूप जाट को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही गिट्टी से भरे डंपर को जब्त किया। इसके साथ ही घटना होने के बाद पुलिस ने बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ओर डंपर को भी जब्त किया। कार्रवाई में थानाधिकारी सहित कांस्टेबल हरिमोहन, पायलेट, मुकेश व कंचन ने सहयोग किया।

मामले से संबंधित खबरें….
नावां में डंपर से गौवंश कुचलने पर बवाल, बीड़ क्षेत्र में पेड़ कटाई पर भी कार्रवाई की मांग
नावां में गौवंश और लोगों के टक्कर मारकर भागे बजरी के भरे डंपर