नावां उपखंड क्षेत्र में बजरी परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण बजरी खनन कर परिवहन करने वाले माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

बजरी परिवहन में लगे लोग सड़कों पर तेज गति से डंपर चलाते हैं और किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर मौके से फरार हो जाते हैं।


दरअसल, उपखंड के ग्राम उलाना में रविवार की रात एक बजरी से भरे डंपर ने तीन गौवंश व तीन लोगों को टक्कर मार कर मौके से भाग गया। दुर्घटना में तीनों युवक घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने नावां के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।

इसके साथ ही तीन गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों ने डंपर को रोकने का प्रयास किया लेकिन डंपर चालक वहां से डंपर लेकर फरार हो गया।


दिलीप गुर्जर ने बताया कि बजरी से भरे डंपर के चालकों की ओर से लापरवाहीपूर्वक तेज गति से डंपर चलाया जाता है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है। रविवार को दुर्घटना होने के बाद पुलिस व तहसीलदार को दूरभाष पर सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस व तहसीलदार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इससे बजरी माफिया के साथ पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत का अंदेशा हो रहा है।
बिना नंबर के चलते हैं डंपर:
ग्रामीणों ने बताया कि बजरी परिवहन में लगे डंपर आगे व पीछे नंबर प्लेट नहीं रखते हैं, जिससे दुर्घटना होने के बाद उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। दुर्घटना के बाद मौके से डंपर चालक डंपर लेकर भाग जाते हैं।
रविवार को डंपर चालक टॉक के बैरिकेट भी तोड़कर भाग गया। बिना नंबर के डंपर रोजाना धड़ल्ले से चलते हैं, इसके बावजूद पुलिस व परिवहन विभाग इन बिना नंबरी डंपरों पर कार्रवाई नहीं करते हैं।
आंदोलन की दी चेतावनी:
युवा नेता दिलीप गुर्जर सहित ग्रामीणों व गौरक्षकों ने प्रशासन से उक्त डंपर व चालक पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम उलाना से कोई भी बजरी के डंपर को नहीं निकलने दिया जाएगा।
नावां में जलभराव से रेलवे स्टेशन मार्ग 10 दिन से बंद, राहगीर परेशान
नावां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टॉपर्स का सम्मान किया
नावां: हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जाबदीनगर में 1100 पौधों का रोपण