नावां शहर की मालियों की ढाणी में शुक्रवार शाम को अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली।

चोर करीब 15 से 16 लाख रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।


दरअसल, शुक्रवार शाम को नावांशहर के वार्ड संख्या 3 स्थित मालियों की ढाणी में अज्ञात चोरों ने सूरजमल माली के घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में घुसकर अलमारी में रखे करीब 8 से 9 तोला सोने के गहने और चांदी के जेवरात, साथ ही ₹5,60,000 नकद चुरा ले गए। घटना के समय परिवार के कुछ सदस्य बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
जब परिवार लौटकर घर पहुंचा, तो मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो बक्से, अलमारियां और सारा सामान खुला पड़ा था, और उनमें से कीमती गहने और नकदी चोरी हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।

पीड़ित परिवार के अनुसार – चोरी हुए सोने के गहनों में सवा तोला का टिक्का, ढाई तोला का गले का हार, तीन तोला का रकड़ी सेट, एक जोड़ कानों के झुमके, सवा तोला का मंगलसूत्र और आधा तोला का छोटा मांदल्या शामिल हैं।
चांदी के गहनों में 250 ग्राम की पायजेब, 150 ग्राम की पायजेब, एक किलोग्राम की पैरों की कड़ी, तीन जोड़ी बिछुड़ी, पाँच चांदी के सिक्के और दो चांदी की हाथ की चूड़ियां शामिल हैं। परिवार का कहना है कि इन सभी गहनों और नकदी की अनुमानित कुल कीमत 15 से 16 लाख रुपए के बीच है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर उनके आभूषण और नकदी बरामद की जाए।
सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई और नावां थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाई। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
मौलासर की फर्जी एसआई मोना बुगालिया सीकर से गिरफ्तार