Sunday, July 27, 2025
Homeडीडवानाडीडवाना: लापता नाबालिग बच्ची का सात दिन बाद भी नहीं लगा सुराग,...

डीडवाना: लापता नाबालिग बच्ची का सात दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना शहर के नागौर रोड पर स्थित एसपी कार्यालय के सामने कच्ची बस्ती से एक नाबालिग बालिका के लापता होने का मामला गहराता जा रहा है। घटना को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है।

- विज्ञापन -image description

इससे आक्रोशित और व्याकुल परिजनों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बालिका की शीघ्र तलाश करने की मांग की।

- विज्ञापन -image description
image description

लापता बालिका के पिता रेगड़ा पुत्र मुकनाराम ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी गंगा 7 जुलाई की रात घर पर परिवार के साथ भोजन करने के बाद सो गई थी। मगर अगली सुबह 8 जुलाई को जब वे जागे, तो वह घर से गायब थी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसे तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसी दिन डीडवाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन घटना के सात दिन बाद भी बालिका का कोई पता नहीं चला है।

परिजनों ने जताई गहरी चिंता

बालिका के अचानक लापता होने और इतने दिन बीत जाने के बावजूद उसके बारे में कुछ भी पता न चलने से परिवार में भारी चिंता का माहौल है।

- Advertisement -ishan

परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि बालिका अचानक गायब कैसे हुई, क्या उसे बहलाकर ले जाया गया या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। परिजनों का कहना है कि जब एसपी कार्यालय के सामने से ही बच्ची गायब हो सकती है, तो शहर के अन्य हिस्सों में आमजन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

डीडवाना पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और टीम बालिका की तलाश में लगातार प्रयासरत है। 

डीडवाना में रोडवेज बसों को बना रही गैंग निशाना, ड्राइवर और परिचालक के बैग भी चोरी

मकराना में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर बवाल, जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

मकराना में 27 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!