डीडवाना शहर के नागौर रोड पर स्थित एसपी कार्यालय के सामने कच्ची बस्ती से एक नाबालिग बालिका के लापता होने का मामला गहराता जा रहा है। घटना को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है।

इससे आक्रोशित और व्याकुल परिजनों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बालिका की शीघ्र तलाश करने की मांग की।


लापता बालिका के पिता रेगड़ा पुत्र मुकनाराम ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी गंगा 7 जुलाई की रात घर पर परिवार के साथ भोजन करने के बाद सो गई थी। मगर अगली सुबह 8 जुलाई को जब वे जागे, तो वह घर से गायब थी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसे तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसी दिन डीडवाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन घटना के सात दिन बाद भी बालिका का कोई पता नहीं चला है।
परिजनों ने जताई गहरी चिंता
बालिका के अचानक लापता होने और इतने दिन बीत जाने के बावजूद उसके बारे में कुछ भी पता न चलने से परिवार में भारी चिंता का माहौल है।

परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि बालिका अचानक गायब कैसे हुई, क्या उसे बहलाकर ले जाया गया या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। परिजनों का कहना है कि जब एसपी कार्यालय के सामने से ही बच्ची गायब हो सकती है, तो शहर के अन्य हिस्सों में आमजन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
डीडवाना पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और टीम बालिका की तलाश में लगातार प्रयासरत है।
डीडवाना में रोडवेज बसों को बना रही गैंग निशाना, ड्राइवर और परिचालक के बैग भी चोरी
मकराना में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर बवाल, जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
मकराना में 27 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप