Sunday, July 27, 2025
Homeडीडवानाडीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यों की ली बैठक, समस्याएं सुनी...

डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यों की ली बैठक, समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिया

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आईपीएस) ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डीडवाना के सभागार में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों के साथ संवाद बैठक का आयोजन किया।

- विज्ञापन -image description

बैठक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए सीएलजी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को साझा किया, जिन पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से विचार करते हुए समाधान का आश्वासन दिया।

- विज्ञापन -image description
image description

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा सहित सीएलजी सदस्य भंवरलाल भाटी, प्रहलाराम, धर्मेन्द्र कुमार, शिम्भूपुरी, खर्शीदा बेगम, पुनम शर्मा, सोनू जांगीड़, योगशलाल शर्मा, उगमाराम, गजेन्द्र सिंह, मोहन राम डारा, विनोद कुमार जाशी, भूराराम, वासुदेव, श्रीराम चौधरी, नवल किशोर सिंह, सत्यनारायण छींपा, नरेन्द्र सिंह (राणी गांव), दुर्गाराम कुमावत, राजकुमार गौड़, रंजना सैनी, मजीद लंगा और तेजराज सिंह (निम्बी जोधा) उपस्थित रहे।

- Advertisement -ishan

बैठक में प्रमुख रूप से निम्न समस्याएं उठाई गईं:

  • बरसात के मौसम में डीडवाना की पुरानी जर्जर हवेलियों के गिरने का खतरा
  • चितावा क्षेत्र में किसानों को नकली खाद-बीज की आपूर्ति
  • थार/कैम्पर वाहनों में अवैध बंपर, काले शीशे और तेज गति से वाहन संचालन
  • निम्बी जोधा व कुचामन में अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था
  • निजी स्कूलों के बाल वाहनों की दस्तावेज़ जांच और क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन
  • थाना पीलवा क्षेत्र में अवैध शराब की ब्रांच
  • गच्छिपुरा व खुनखुना थाना क्षेत्रों में बकरी चोरी की बढ़ती घटनाएं

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सीएलजी सदस्य समाज के सजग प्रहरी हैं, जिनकी भागीदारी से पुलिस-जन संवाद और सहयोग मजबूत होता है।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतें चिंता का विषय हैं, जिस पर समाज को स्वयं जागरूक होना होगा। ट्रैफिक नियमों का पालन व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। साथ ही, उन्होंने नशे को अपराधों की जड़ बताते हुए इसके विरुद्ध सामूहिक संघर्ष का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन सतर्कता और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

कुचामन सिटी निवासी युवक का वीडियो यूपी से आया सामने, घर वापसी की लगाई गुहार

सरकारी परमिट नीति के खिलाफ कुचामन में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!