डीडवाना-कुचामन जिले की नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) रिचा तोमर ने बुधवार सुबह कुचामन सिटी के प्रसिद्ध शाकंभरी माता मंदिर में दर्शन कर अपनी जिम्मेदारी का शुभारंभ किया।

मंदिर में पूजन और भगवान शिव के अभिषेक के बाद एसपी तोमर ने डीडवाना पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।


इस अवसर पर एसपी रिचा तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और संगठित अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और संवेदनशीलता को भी महत्व दिया जाएगा।
मंदिर में दर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई, और थानाधिकारी सतपाल भी उनके साथ मौजूद रहे। शाकंभरी माता मंदिर के पुजारी सहित मंदिर समिति के दुर्गाराम चौधरी और मुकेश सैन ने रिचा तोमर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

हर-हर महादेव की गूंज से गूंजा कुचामन सिटी, कावड़ियों ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक
कुचामन के प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेले में जा रहे हो तो बरते यह सावधानी
करोड़ों खर्च के बावजूद कुचामन नगर परिषद सफाई सर्वेक्षण में 123वें स्थान पर, चावला बोले – यह खेदजनक