टैगोर एजुकेशन ग्रुप कुचामन सिटी द्वारा जूसरी रोड पर संचालित दि ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के 1 छात्र का दुबई व 4 छात्रों का मॉरिशस के पांच सितारा होटल में ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है।

संस्था के निदेशक सागर चौधरी ने बताया कि 2023 बैच के विद्यार्थी कृष्णा कुमावत पुत्र नेमीचंद कुमावत ग्राम बरवाला का दुबई के सवॉय होटल में चयन हुआ है तथा इसी बैच के 4 छात्रों का मॉरिशस चयन हुआ है, जिनमें छात्र राम गोपाल शर्मा पुत्र श्यामसुंदर शर्मा ग्राम गुणपालिया, राकेश गावड़िया पुत्र मुकनाराम गावड़िया ग्राम जसराणा, सुनील नेहरा पुत्र बनवारीलाल ग्राम खूड़ (सीकर) तथा कन्हैयालाल गुर्जर पुत्र सोहनलाल गुर्जर ग्राम कुचामन सिटी का चयन मॉरिशस के इंटरकॉन्टिनेंटल ग्रुप के होटल में नौकरी के लिए हुआ है। इन सभी विद्यार्थियों का सैलरी पैकेज 6 लाख रुपये सालाना से अधिक रहेगा।


संस्था के प्रधानाचार्य प्रमोद खंडेलवाल के निर्देशन में सभी छात्रों का संस्थान में माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। चयनित छात्रों ने संस्था के अपने बैच के विद्यार्थियों से अपने इंटरव्यू अनुभव साझा किए तथा टैगोर एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन पूरणसिंह रणवां ने चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
निदेशक सागर चौधरी ने बताया कि इस वर्ष संस्था के 30 से अधिक विद्यार्थियों का चयन ट्रेनिंग के लिए भी मॉरिशस में हो चुका है। होटल मैनेजमेंट गांवों के उन युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प है जो सरकारी नौकरी से वंचित रह गए अथवा सरकारी नौकरी में रुचि नहीं रखते हैं, क्योंकि होटल मैनेजमेंट युवाओं को रोजगार के साथ-साथ देश-विदेश घूमने का अवसर भी प्रदान करता है। संस्था ने अभी तक 410 से अधिक छात्र-छात्राओं को विदेशों में रोजगार भी प्रदान किया है।

इस मौके पर टैगोर कोचिंग सेंटर के निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपूरा, सोहनलाल, पुष्पेंद्र सिंह, रामनारायण चौधरी, सुखराम, कृष्ण कुमार, नरेंद्र सिंह, बजरंगलाल, राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
कुचामन सिटी: किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगाहाइवे पर 132 फीट की जगह 100 फीट छोड़ रहे कॉलोनाइजर