Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीट्राइडेंट इंस्टीट्यूट कुचामन के 1 छात्र का दुबई व 4 का मॉरिशस...

ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट कुचामन के 1 छात्र का दुबई व 4 का मॉरिशस के फाइव स्टार होटलों में चयन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

टैगोर एजुकेशन ग्रुप कुचामन सिटी द्वारा जूसरी रोड पर संचालित दि ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के 1 छात्र का दुबई व 4 छात्रों का मॉरिशस के पांच सितारा होटल में ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है।

- विज्ञापन -image description

संस्था के निदेशक सागर चौधरी ने बताया कि 2023 बैच के विद्यार्थी कृष्णा कुमावत पुत्र नेमीचंद कुमावत ग्राम बरवाला का दुबई के सवॉय होटल में चयन हुआ है तथा इसी बैच के 4 छात्रों का मॉरिशस चयन हुआ है, जिनमें छात्र राम गोपाल शर्मा पुत्र श्यामसुंदर शर्मा ग्राम गुणपालिया, राकेश गावड़िया पुत्र मुकनाराम गावड़िया ग्राम जसराणा, सुनील नेहरा पुत्र बनवारीलाल ग्राम खूड़ (सीकर) तथा कन्हैयालाल गुर्जर पुत्र सोहनलाल गुर्जर ग्राम कुचामन सिटी का चयन मॉरिशस के इंटरकॉन्टिनेंटल ग्रुप के होटल में नौकरी के लिए हुआ है। इन सभी विद्यार्थियों का सैलरी पैकेज 6 लाख रुपये सालाना से अधिक रहेगा।

- विज्ञापन -image description
image description

संस्था के प्रधानाचार्य प्रमोद खंडेलवाल के निर्देशन में सभी छात्रों का संस्थान में माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। चयनित छात्रों ने संस्था के अपने बैच के विद्यार्थियों से अपने इंटरव्यू अनुभव साझा किए तथा टैगोर एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन पूरणसिंह रणवां ने चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

निदेशक सागर चौधरी ने बताया कि इस वर्ष संस्था के 30 से अधिक विद्यार्थियों का चयन ट्रेनिंग के लिए भी मॉरिशस में हो चुका है। होटल मैनेजमेंट गांवों के उन युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प है जो सरकारी नौकरी से वंचित रह गए अथवा सरकारी नौकरी में रुचि नहीं रखते हैं, क्योंकि होटल मैनेजमेंट युवाओं को रोजगार के साथ-साथ देश-विदेश घूमने का अवसर भी प्रदान करता है। संस्था ने अभी तक 410 से अधिक छात्र-छात्राओं को विदेशों में रोजगार भी प्रदान किया है।

- Advertisement -ishan

इस मौके पर टैगोर कोचिंग सेंटर के निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपूरा, सोहनलाल, पुष्पेंद्र सिंह, रामनारायण चौधरी, सुखराम, कृष्ण कुमार, नरेंद्र सिंह, बजरंगलाल, राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

कुचामन सिटी: किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगाहाइवे पर 132 फीट की जगह 100 फीट छोड़ रहे कॉलोनाइजर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!