कुचामन सिटी.शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण कुशल कराटे प्रशिक्षक कमल कुमार द्वारा प्रतिदिन दिया जा रहा है।


इस प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ों की संख्या में बच्चे भाग ले रहे हैं, जो नियमित रूप से सुबह-शाम अभ्यास कर आत्मरक्षा कौशल सीख रहे हैं। शिविर का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना, अनुशासन की भावना विकसित करना और उन्हें शारीरिक रूप से सक्षम बनाना है।
प्रशिक्षक कमल कुमार ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से वे बच्चों को कराटे के विविध कौशल जैसे सेल्फ डिफेंस, बेसिक मूवमेंट्स, और मानसिक एकाग्रता के अभ्यास सिखा रहे हैं।

स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शहर में इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। शिविर की खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की फीस नहीं ली जा रही है, जिससे हर वर्ग के बच्चे इसका लाभ उठा पा रहे हैं।
सावन की बारिश से किसानों में खुशी, लेकिन कुचामन सिटी की बिगड़ी व्यवस्था ने बढ़ाई आमजन की परेशानी