कुचामन सिटी। राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय, कुचामन सिटी में बीए पार्ट प्रथम (सेमेस्टर प्रथम) में श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

इच्छुक विद्यार्थी 16 जुलाई से 22 जुलाई तक ईमित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप साहू एवं कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जहांगीर रहमान कुरैशी ने बताया कि “महाविद्यालय में सामान्य, ओबीसी, एसटी, एससी, एमबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में कुछ स्थान रिक्त हैं। इन रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन माध्यम से पुनः प्रवेश आवेदन मांगे गए हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि जो विद्यार्थी पूर्व में प्रवेश से वंचित रह गए हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
प्रवेश मोडल अधिकारी डॉ. भंवरलाल डूडी ने जानकारी दी कि “प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई से 22 जुलाई के बीच ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।” आवेदन के बाद प्रतीक्षा सूची 25 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके पश्चात 29 जुलाई तक मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं ईमित्र पर शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

प्रवेश संयोजक डॉ. पवन कुमार जांगिड़ ने बताया कि “श्रेणीवार रिक्त स्थानों पर प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की अंतिम सूची एवं नवप्रवेशित छात्रों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 30 जुलाई को किया जाएगा।”
छात्रों से अपील की गई है कि वे समय पर आवेदन कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि प्रवेश से वंचित न रहें।