कुचामन सिटी. शहर में मंगलवार को फूल प्याला पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर फूल प्याला जुलूस निकाला जाएगा, जिसे देखने के लिए न केवल स्थानीय श्रद्धालु बल्कि प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से अकीदतमंद कुचामन पहुंचेंगे। अनुमान है कि इस अवसर पर करीब तीस हजार लोगों की भीड़ उमड़ेगी।

गौरतलब है कि कुचामन में मुस्लिम समुदाय मुहर्रम पर्व के तीसरे दिन फूल प्याला पर्व मनाता है, जिसमें आस-पास ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई इलाकों से मुस्लिम धर्मावलंबी शिरकत करते हैं। इसी के साथ विभिन्न शहरों से ढोल और ताशा पार्टियां भी फूल प्याला जुलूस में पहुंचती हैं और जुलूस के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं।


मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सदर मोहम्मद सलीम कुरैशी ने बताया कि मंगलवार को मनाए जाने वाले फूल प्याला पर्व के जुलूस की शुरुआत शहर के तीन स्थानों से होगी। छीपा मोहल्ला से ये जुलूस दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जो व्यापारी मोहल्ला, नया शहर, घाटीकुआं, कामदार मोहल्ला होता हुआ दोपहर दो बजे कालालों की गली पहुंचेगा।
दूसरी ओर मोहल्ला लुहारान से शुरू हुआ जुलूस अम्बेडकर सर्किल, पुराना बस स्टेशन होते हुए पलटन गेट पहुंचेगा, जहां पहले से ही शुरू जुलूस में ये शामिल होगा। इसके बाद ये दो फूल प्याले जुलूस ढोल और ताशे की मातमी धुनों के साथ रवाना होंगे और कालालों की गली के पास सदर बाजार में तीनों फूल प्यालों का संगम होगा, जिसके बाद जुलूस धानमंडी पहुंचेगा। इसके बाद जुलूस घाटीकुआं, छीपा मोहल्ला होते हुए खान मोहल्ला स्थित कर्बला पहुंचेगा, जहां परंपरागत रूप से फूल प्यालों को सैराब किया जाएगा।

आयोजन समिति से जुड़े मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सद्दाम रंगरेज और अब्दुल सत्तार बडगुजर ने बताया कि कुचामन का फूल प्याला का जुलूस प्रदेश भर में अलग पहचान रखता है। जुलूस में मकराना, बोरावड़, परबतसर, सिंगरावट, अजमेर, ब्यावर, सुजानगढ़, जसवंतगढ़, सीकर, झुंझुनूं, लोसल, मनाणा, लाडनूं, छोटी खाटू, बड़ी खाटू, मारोठ, छोटी बेरी, डीडवाना, दांता, रेनवाल, मौलासर, निमोद सहित प्रदेश के कई जिलों के लोग भी कुचामन पहुंचते हैं।
कुचामन में परंपरागत श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम पर्व
नावां: ताजिए सुपुर्द-ए-ख़ाक, ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ निकाला गया जुलूस