कुचामन सिटी निवासी एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, लेकिन जयपुर जिले के कालाडेरा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी।

अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते परिजनों को मजबूरन घायल को निजी वाहन से चौमूं अस्पताल ले जाना पड़ा।


दुर्घटना और अस्पताल की अव्यवस्था
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात भाला स्टेडियम के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कुचामन सिटी निवासी सतवीर सिंह (30) और कालाडेरा निवासी सुरेश (29) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत कालाडेरा सीएचसी लाया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।
अस्पताल में तैनात एकमात्र नर्सिंगकर्मी ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन डॉक्टर के अभाव में रेफर कार्ड नहीं बन पाया। नियमों के अनुसार रेफर कार्ड के बिना एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल सकी, जिस कारण परिजन सतवीर सिंह को निजी वाहन से चौमूं अस्पताल लेकर गए।

प्रबंधन की स्थिति और जन आक्रोश
सीएचसी कालाडेरा के प्रभारी डॉ. सरदार सिंह यादव के अनुसार, अस्पताल में कुल 6 डॉक्टर नियुक्त हैं, जिनमें से एक अवकाश पर हैं, दो पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर रहे हैं। शेष तीन में से दो की ड्यूटी शाम 7 बजे तक थी। हादसे के वक्त कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था।
नावां: चौसला के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे थे — जयपुर हाईवे पर हादसा