नागौर जिले के पुन्दलू गांव की पहाड़ियों से निकलने वाली जोजरी नदी गुरुवार और आज शुक्रवार को हुई तेज बारिश के चलते उफान पर आ गई है।

इस नदी के साथ बहने वाली एक अन्य सहायक नदी में भी जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे कुचामन क्षेत्र की ग्राम पंचायत नालोट और नगवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।


इन गांवों के खेतों में भारी मात्रा में पानी भर गया, जिससे जून और जुलाई में बोई जाने वाली खरीफ की फसलें – जैसे धान, मूंग, बाजरा – पूरी तरह खराब हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के पानी ने घरों और दुकानों में भी दस्तक दे दी, जिससे घरेलू सामान और व्यवसायिक सामग्री को नुकसान पहुँचा है।
मुख्य रास्तों पर पानी भरने से आवागमन ठप हो गया है, और ग्रामीणों को आवश्यक कार्यों के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

जोजरी नदी एक मौसमी नदी है, जिसका उद्गम पुन्दलू गांव की पहाड़ियों से होता है और इसका प्रवाह नागौर से लेकर जोधपुर जिले तक फैला हुआ है। हर वर्ष बारिश के समय यह नदी कई गांवों को प्रभावित करती है, परंतु अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
डीडवाना कुचामन जिले में 20 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित