Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: जिलिया में स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम...

कुचामन सिटी: जिलिया में स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी। ग्राम पंचायत जिलिया के मुख्य बाजार में आज अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

- विज्ञापन -image description

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि “स्मार्ट मीटर आमजन को लूटने वाला यंत्र है।” प्रदर्शन के बाद ग्रामीण GSS (ग्रिड सब स्टेशन) पर ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। इसके बाद किसान सभा के पदाधिकारी कुचामन स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

- विज्ञापन -image description
image description

इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष भागीरथ नेतड़ ने कहा कि “सरकार ने तमाम सरकारी संपत्तियों को कुछ निजी हाथों में देकर जनता के साथ छलावा किया है।”

जिला सचिव मोतीलाल शर्मा ने कहा कि “हम सम्पूर्ण जिले में स्मार्ट मीटर के विरोध में निरंतर अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करेंगे।”

- Advertisement -ishan

विरोध प्रदर्शन के दौरान माकपा के कामरेड अब्बास खान, तहसील सचिव हरदेवा राम आनंद, नारायण राम दहिया, खींवकरण डबरिया, कानाराम, रतनलाल मेघवाल सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया।

ज्ञापन सौंपने वालों में मोतीलाल शर्मा (जिला सचिव), अब्बास खान, हरदेवा राम आनंद, राजूराम रणवा, काना राम बिजरणिया, नारायण राम दहिया, मांगीलाल निवाद, अर्जुन राम रणवा, नरेंद्र शर्मा (CITU), महावीर करणपुरा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कुचामन सिटी: स्मार्ट मीटर कतई स्वीकार्य नहीं – चितावा में अखिल भारतीय किसान सभा का विरोध प्रदर्शन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!