कुचामन सिटी। हरियालो राजस्थान 2025 अभियान के तहत ग्राम पंचायत हिराणी के खान्या नाडा, लखजी का बास में 1100 पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सरपंच मदनलाल ने बताया कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिसका एकमात्र समाधान अधिक से अधिक पेड़ लगाना है।


इसी सोच के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी क्रम में हिराणी पंचायत ने पहले चरण में 1100 पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की।
पौधारोपण कार्यक्रम में विकास अधिकारी राहुल पारिक, उपसरपंच झब्बर सिंह, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र मुवाल, ग्राम विकास अधिकारी किशनपाल सिंह, लखजी का बास स्कूल के प्रधानाचार्य किशन कुमावत, प्रभु सिंह, कनिष्ठ सहायक पुष्पा सुकरिया, रामेश्वरलाल, दुलाराम, गोरधन, कालु, ओमप्रकाश सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विद्यालय स्टाफ व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया।