कुचामन सिटी। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर गुरुवार को कुचामन सिटी में पारंपरिक मेले का आयोजन धूमधाम से हुआ। कई दिनों से चल रही तैयारियों के बाद आज यह मेला सम्पन्न हुआ, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता और परिजनों के साथ झूलों व दुकानों का आनंद लेते नजर आए, तो युवा वर्ग दोस्तों संग मेले की रौनक में शामिल हुआ।


मेले की असली चमक बच्चों से ही थी।
विभिन्न प्रकार के झूले – जैसे ड्रैगन झूला, रेलगाड़ी झूला और छोटे बच्चों के लिए बलून झूला—मेले में आकर्षण का केंद्र बने रहे।
जाइंट व्हील (बड़ा झूला) ने मेले को खास बना दिया। यह ऐसा झूला है जिससे बच्चे तो अक्सर दूरी बनाए रखते हैं, और बड़े भी इसमें बैठने से पहले रोमांच और डर का मिला-जुला अहसास करते हैं। इसी कारण यह झूला पूरे मेले में अपनी एक अलग और विशेष पहचान बनाए रखता है।

मेले में छह वर्ष की उम्र से लेकर विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार के झूले लगाए गए थे। कई बच्चे रेलगाड़ी झूले में बैठने की जिद करते नजर आए। रंग-बिरंगी खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ उमड़ी रही, वहीं पढ़ने के शौकीनों के लिए किताबों की दुकानें भी आकर्षण का केंद्र बनीं।
महिलाओं के लिए घरेलू सजावट का सामान, फैंसी आइटम्स और जरूरत की वस्तुएं लेकर आई दुकानों पर भी खासा उत्साह देखा गया। छोटे व्यापारी अपने-अपने सामानों के साथ मेले में पहुंचे, वहीं ग्राहक घर के उपयोगी औजारों और सामान की खरीदारी करते दिखे।
कुचामन सिटी के अलावा मकराना, डीडवाना, नावां और आसपास के गांव-ढाणियों से भी हजारों की संख्या में लोग मेले में पहुंचे। खाने-पीने के स्टॉल्स ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया। बच्चों और बड़ों के लिए आइसक्रीम, गोलगप्पे, चाट-पकौड़ी से लेकर मिठाइयों तक हर स्वाद का इंतजाम मौजूद रहा।
महिलाएं विशेष रूप से घरेलू सामान, सजावटी वस्तुएं और बच्चों के खिलौनों की खरीदारी करती नजर आईं। कुल मिलाकर, हरियाली अमावस्या का यह मेला कुचामन सिटी में उमंग, उल्लास और पारंपरिक मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।
शाम होते ही भीड़ में इज़ाफा, पुलिस ने किए विशेष इंतज़ाम
जैसे-जैसे सूरज अस्त होने को आता है, वैसे-वैसे मेले में भीड़ बढ़ने लगती है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थान-स्थान पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की।
हालांकि एक साथ निकलने वाली भारी भीड़ को संभालना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर तैनात रही और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रही।
कुचामन के प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेले में जा रहे हो तो बरते यह सावधानी