कुचामन सिटी। नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने डीडवाना-कुचामन जिले से संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति में तीन सदस्यों को नामित किया है।

हनुमान बेनीवाल ने बताया कि इनमें गांव टोरडा-रूपपुरा, कुचामन सिटी निवासी भूराराम शेषमा पुत्र पूसाराम चौधरी, रेलवे स्टेशन के पास, डीडवाना निवासी गुलसेर खान पुत्र दोलत खान, तथा गांव खोखर, तहसील परबतसर निवासी जगदीश खोखर पुत्र भींवाराम खोखर शामिल हैं।


ये सदस्य समिति के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं, सुझावों और जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
सांसद कार्यालय के अनुसार, 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को डीडवाना में दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली जाएगी, जिसमें क्षेत्र में दुर्घटनाओं की रोकथाम और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी।

इसके बाद दोपहर 01:30 बजे जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित होगी, जिसमें बिजली आपूर्ति, लाइन शिफ्टिंग, बिलिंग एवं उपभोक्ता समस्याओं जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। दोनों बैठकों में संबंधित विभागों के अधिकारी, समिति सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
नावां: चौसला के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे थे — जयपुर हाईवे पर हादसा
कुचामन सिटी में ईनामी चिट स्कीम का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार, नकदी व ड्रा सामग्री जब्त