मकराना उपखंड के बोरावड़ कस्बे में आज सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जब लोगों को लावारिस हालत में एक नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला।

यह घटना शनिवार तड़के करीब 7 बजे की है, जब बारिश के कारण आमजन की आवाजाही काफी कम थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कुछ स्थानीय लोग टहलने निकले थे, तभी बोरावड़ के एक सुनसान स्थान पर उनकी नजर कपड़े और पॉलिथीन में लिपटे एक नवजात शिशु पर पड़ी। हैरानी की बात यह रही कि शिशु के ऊपर किसी ने एक बड़ा पत्थर भी रखा हुआ था, जिससे जानबूझकर उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास प्रतीत होता है। सौभाग्यवश, पत्थर अधिक वजनदार नहीं था और शिशु सुरक्षित बच गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नवजात को तुरंत बोरावड़ राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसे चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती किया गया है।

प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। फिलहाल नवजात को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस अमानवीय कृत्य को लेकर रोष है और उन्होंने जल्द से जल्द दोषी का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मकराना: सौतेले पिता ने कराई जबरन शादी, पति ने किया शारीरिक शोषण, ससुर-देवर पर भी आरोप