इस बार का रक्षाबंधन बहुत विशेष है। पांच साल बाद ऐसा मौका आ रहा है, जब राखी भद्रा रहित है। यानी पूरा दिन बहनें शुभ मुहूर्त में भाईयों को राखी बांध सकेंगी।
पंडित कल्याण शास्त्री ने बताया कि 9 अगस्त को सूर्योदय के साथ ही पूर्णिमा शुरू होगी जो दोपहर 01.25 तक रहेगी। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे दिन मनाया जाएगा।

शास्त्रों के अनुसार – भद्रा में राखी नहीं बांधी जाती है। अपराह्न या प्रदोष काल में राखी बांधना श्रेष्ठ बताया गया है। ऐसे तमें 9 अगस्त को दोपहर बाद 1.51 से 4.28 बजे तथा प्रदोष काल में शाम 07.05 से रात 09.16 बजे तक राखी बांधने का समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा।


भद्रारहित तीन मुहूर्त:-
पं. कल्याण शास्त्री ने बताया कि शास्त्रानुसार भद्रा रहित तीन मुहूर्त बन रहे हैं। 9 अगस्त को अपराह्न काल का समय दोपहर बाद 1.51 से शाम 4.25 बजे तक, प्रदोष काल का समय शाम 7.05 से रात 9.16 बजे तक राखी बांधने का श्रेष्ठ समय है।
08 अगस्त को ही खत्म हो जाएगी भद्रा:-
पंडित कल्याण शास्त्री ने बताया कि पांच वर्ष बाद ऐसा योग बन रहा है कि रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है। भद्रा 8 अगस्त को दोपहर 2.13 पीएम से मध्य रात्रि के बाद तक ही रहेगी। शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन में भद्रा को टालना ही शुभ माना जाता है।

2005 से 2024 तक प्रत्येक रक्षाबंधन पर भद्राकाल की बात करें तो 2016, 2019 को छोड़कर प्रत्येक वर्ष भद्राकाल रहा है। रक्षाबंधन का मुहूर्त सुबह 7.31 से सुबह 9.11 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर में 12.29 से 5.26 पीएम तक चर, लाभ, अमृत की चौघड़िया रहेगा।
डाक घरों में आए वाटर प्रूफ लिफाफे ओर राखी बॉक्स:-
रक्षाबंधन पर बहनों के प्यार राखी को भाई तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने भी कमर कस ली है। विभाग की ओर से रक्षाबंधन के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे और राखी बॉक्स बिक्री के लिए रखे गए हैं जो कि सभी पोस्ट ऑफिसेज में मिल रहे हैं। प्राप्त
जानकारी के अनुसार – 9 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए वॉटर प्रुफ लिफाफा छोटे और बड़े साइज में आया है। जिनकी कीमत 10 रुपए हैं और राखी बॉक्स की कीमत 30 रुपए हैं। राखी बॉक्स में बहनें मिठाई व ड्राइ फ्रूट भेज सकेंगी। इसमें बारिश से राखी सुरक्षित रहेगी।