नावां शहर के गौरज चौक स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगातार भामाशाह व समाजसेवी के सहयोग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

विद्यालय के पूर्व छात्र राजकुमार मोर पुत्र रमेश चन्द्र मोर ने विद्यालय में लगभग एक करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए। जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं को बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं।


शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को निजी विद्यालय जैसी सुविधाएं मिलने से आमजन में भी सहयोग की भावना बढ़ी है। विद्यालय विकास और प्रबंधन समिति ने भामाशाह राजकुमार मोर से छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग आधुनिक शौचालय और यूरिनल निर्माण की मांग रखी।
जिस पर मोर ने स्वीकृति प्रदान की और जल्द कार्य शुरू करवाने की बात कही। वर्तमान में अमेरिका प्रवासी राजकुमार मोर और उनकी पत्नी शालिनी मोर के संयुक्त उपक्रम आर एक्स लाजिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से लगभग 20 लाख रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार गौड़, वरिष्ठ व्याख्याता महेंद्र कुमार वर्मा और कविता शर्मा, एसडीएमसी सदस्यों श्रीराम तंवर, शिवदत्त शर्मा और अल्पना अग्रवाल ने भामाशाह परिवार के कांता मोर, नटवरलाल मोर, गोपाल मोर, प्रतीक मोर और कंपनी प्रतिनिधि वरुण मित्तल का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
गौड़ ने कहा कि विद्यालय में शौचालय की महती आवश्यकता थी। जिसके अभाव में बच्चों को लंबे समय से काफी परेशानी हो रही है।
नावां: डाकघरों में आज से लागू हुआ आईटी-2.0 एप्लीकेशन, सेवाओं में सुधार का मिलेगा लाभ
नावां न्यूज: सरकारी विद्यालयों में नामांकन की रफ्तार कम, प्राइवेट में ज्यादा
नावां: दर्जनों कावड़ियों ने गाजे-बाजे के साथ नीलकंठ महादेव का किया जलाभिषेक