Sunday, July 27, 2025
Homeक्राइम न्यूजनकबजनी की वारदात का पर्दाफाश: नावां पुलिस ने चार माह से फरार...

नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश: नावां पुलिस ने चार माह से फरार शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज और फील्ड इंटेलिजेंस की मदद से पकड़ा गया आरोपी, पूर्व में भी दर्ज हैं कई आपराधिक प्रकरण

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां शहर (डीडवाना-कुचामन)। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस थाना नावां शहर द्वारा एक नकबजनी प्रकरण में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।

- विज्ञापन -image description

चार माह पूर्व शराब की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए नावां पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह दो बार सजा भुगत चुका है।

- विज्ञापन -image description
image description

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया एवं वृताधिकारी कुचामन सिटी अरविंद विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी नन्दलाल, पुलिस थाना नावां शहर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

दरअसल, दिनांक 12 मार्च 2025 को अशोक सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी दूर्गापुरा, पीपराली जिला (सीकर) द्वारा थाना नावां शहर में रिपोर्ट दी गई कि वह खाखड़की रोड़ स्थित शराब की दुकान नं. 03 (ताराचंद की दुकान) पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है।

- Advertisement -ishan

उसने बताया कि दिनांक 11 मार्च को दुकान बंद कर वहीं सो गया था, लेकिन सुबह उठने पर दुकान के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो गल्ले से ₹90,000 नकद और तीन पेटी शराब चोरी हो चुकी थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने नावां शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की। तकनीकी विश्लेषण, फील्ड इंटेलिजेंस और आसूचना संकलन के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई।

तत्पश्चात प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी किसन (35) पुत्र मेगाराम रेगर निवासी वार्ड नं. 03, नावां शहर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा वह दो बार सजा भुगत चुका है। उसके विरुद्ध विभिन्न जिलों में प्रचलित अन्य मामले भी लंबित हैं।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम –
थानाधिकारी नन्दलाल पुलिस थाना नावां शहर, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र, सन्दीप, राजेश कुमार, मुकेश कुमार।

नावां: सरकारी विद्यालयों में नामांकन की रफ्तार कम, प्राइवेट में ज्यादा

नावां: भामाशाह मोर की ओर से विद्यालय में 20 लाख की लागत से बनाया जाएगा शौचालय

नावां: डाकघरों में आज से लागू हुआ आईटी-2.0 एप्लीकेशन, सेवाओं में सुधार का मिलेगा लाभ

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!