नावां शहर (डीडवाना-कुचामन)। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस थाना नावां शहर द्वारा एक नकबजनी प्रकरण में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।

चार माह पूर्व शराब की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए नावां पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह दो बार सजा भुगत चुका है।


पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया एवं वृताधिकारी कुचामन सिटी अरविंद विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी नन्दलाल, पुलिस थाना नावां शहर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
दरअसल, दिनांक 12 मार्च 2025 को अशोक सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी दूर्गापुरा, पीपराली जिला (सीकर) द्वारा थाना नावां शहर में रिपोर्ट दी गई कि वह खाखड़की रोड़ स्थित शराब की दुकान नं. 03 (ताराचंद की दुकान) पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है।

उसने बताया कि दिनांक 11 मार्च को दुकान बंद कर वहीं सो गया था, लेकिन सुबह उठने पर दुकान के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो गल्ले से ₹90,000 नकद और तीन पेटी शराब चोरी हो चुकी थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने नावां शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की। तकनीकी विश्लेषण, फील्ड इंटेलिजेंस और आसूचना संकलन के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई।
तत्पश्चात प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी किसन (35) पुत्र मेगाराम रेगर निवासी वार्ड नं. 03, नावां शहर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा वह दो बार सजा भुगत चुका है। उसके विरुद्ध विभिन्न जिलों में प्रचलित अन्य मामले भी लंबित हैं।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम –
थानाधिकारी नन्दलाल पुलिस थाना नावां शहर, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र, सन्दीप, राजेश कुमार, मुकेश कुमार।
नावां: सरकारी विद्यालयों में नामांकन की रफ्तार कम, प्राइवेट में ज्यादा
नावां: भामाशाह मोर की ओर से विद्यालय में 20 लाख की लागत से बनाया जाएगा शौचालय
नावां: डाकघरों में आज से लागू हुआ आईटी-2.0 एप्लीकेशन, सेवाओं में सुधार का मिलेगा लाभ