कुचामन सिटी. टैगोर कोचिंग सेंटर ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए भारतीय थल सेना की भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में 243 प्रशिक्षुओं का चयन करवाकर देशभर में सर्वाधिक चयन देने का कीर्तिमान कायम रखा।

भारतीय थल सेना द्वारा 27 जुलाई 2025, शनिवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें टैगोर कोचिंग के 243 प्रशिक्षु चयनित हुए। इनमें से 35 प्रशिक्षुओं का एक से अधिक वर्गों में चयन हुआ।


विभिन्न वर्गों में चयन संख्या इस प्रकार रही
- टेक्निकल: 101
- क्लर्क: 30
- जनरल ड्यूटी (G.D.): 108
- ट्रेड: 03
- नर्सिंग सहायक: 01
जिलेवार चयन विवरण:
सीकर – 51, चूरू – 26, झुंझुनूं – 25, डीडवाना-कुचामन – 18, नागौर – 19, जयपुर – 16, जोधपुर – 14, बीकानेर – 13, अजमेर – 9, फलौदी – 7, भीलवाड़ा – 5, अलवर – 4, ब्यावर – 4, पाली – 4, टोंक – 3, बालोतरा – 2, भरतपुर – 2, हनुमानगढ़ – 2, जैसलमेर – 2, जालोर – 2, करौली – 2, बाड़मेर – 1, बहरोड़ – 1, बूंदी – 1, डीग – 1, झालावाड़ – 1, राजसमंद – 1
अन्य राज्यों से चयन:
हरियाणा – 4, उत्तर प्रदेश – 2, मध्य प्रदेश – 1

संस्थान परिवार ने मनाया जश्न, डीजे की धुनों पर घंटों नाचे प्रशिक्षु

पूर्णसिंह रणवा (चेयरमैन), टैगोर एजुकेशन ग्रुप ने कहा कि..
“कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है और सफलता का पर्याय टैगोर एजुकेशन ग्रुप है।
टैगोर ग्रुप में नर्सरी से लेकर महाविद्यालय स्तर तक की शिक्षा, सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग और मेडिकल क्षेत्र हेतु नीट फाउंडेशन कोर्सेज गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाते हैं। श्रेष्ठ टीम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और समयबद्धता के कारण ही टैगोर ग्रुप प्रतिवर्ष सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।”

सुल्तानसिंह कल्याणपुरा (प्रबंध निदेशक) टैगोर डिफेंस कोचिंग ने कहा कि…
“‘छोटी सी उम्र में सरकारी नौकरी’ थीम के साथ टैगोर कोचिंग सेंटर का सदैव यही प्रयास रहा है कि गांव-ढाणी की प्रतिभा को भी समय पर सरकारी नौकरी मिल सके और वे अपने परिवार का जीवन स्तर ऊंचा कर सकें।
इसी प्रयास को जारी रखते हुए संस्थान के 243 प्रशिक्षुओं ने अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा (प्रथम चरण) में सफलता प्राप्त की है। नेवी और एयरफोर्स की आवासीय कोचिंग के जनक टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर द्वारा यह सफलता यात्रा भविष्य में भी जारी रहेगी।”
ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट कुचामन के 1 छात्र का दुबई व 4 का मॉरिशस के फाइव स्टार होटलों में चयन