डीडवाना. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में आज सोमवार, 14 जुलाई को डीडवाना में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई।

यह बैठक डीडवाना स्थित पुरानी पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और समस्याओं को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गई।


बैठक में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने सभी विभागों से उनके कार्यों की जानकारी ली और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिए।

सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में पिछली दिशा बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पर चर्चा की गई। साथ ही मनरेगा, जल जीवन मिशन, पीएम आवास, पेयजल, चिकित्सा, सड़क निर्माण, शिक्षा, सामाजिक न्याय सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई।
सांसद हनुमान बेनीवाल के इस सप्ताह के आगामी कार्यक्रम –
- मंगलवार: नागौर में जिला टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता
- बुधवार: नागौर जिले में दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता
- गुरुवार (सुबह): डीडवाना में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- गुरुवार (दोपहर): डीडवाना में जिला विद्युत समिति की बैठक
- शुक्रवार (सुबह): नागौर में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक