Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीजिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता 3 अगस्त को कुचामन सिटी में

जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता 3 अगस्त को कुचामन सिटी में

राज्य स्तर के लिए होगी चयन प्रक्रिया, दो इवेंट में भाग ले सकेंगे खिलाड़ी

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. नागौर जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर छात्र एवं छात्रा एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025 को खेल स्टेडियम कुचामन सिटी (राजकीय महिला कॉलेज के पास) में होने जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

आयोजन सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष एवं 20 वर्ष की आयु वर्गों में अलग-अलग आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र अपने आयु वर्ग में अंडर एज होनी चाहिए, यानी खिलाड़ी का जन्म निम्नानुसार होना चाहिए —

- विज्ञापन -image description
image description
  •  20 वर्ष के लिए – 15.10.2005 से 14.10.2007 के बीच
  •  18 वर्ष के लिए – 15.10.2007 से 14.10.2009 के बीच
  •  16 वर्ष के लिए – 15.10.2009 से 14.10.2011 के बीच
  •  14 वर्ष के लिए – 15.10.2011 से 14.10.2013 के बीच

साथ ही खिलाड़ी नागौर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

सह-सचिव अजय बागड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 7 बजे होगा। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि 1 अगस्त 2025 की शाम तक मोबाइल नंबर 9414587881 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके पश्चात कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।

- Advertisement -ishan

आयोजन अध्यक्ष डॉ. राजेश बलारा ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल पर निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे —

  • प्रतियोगिता का आवेदन पत्र, जिस पर फोटो लगी हो
  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका या जन्म प्रमाणपत्र की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति

संघ के सचिव ईश्वर खदाव ने बताया कि एक खिलाड़ी अधिकतम दो इवेंट्स में भाग ले सकता है, लेकिन हर इवेंट के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर खेल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

संघ के संयुक्त सचिव महेन्द्र महिया ने स्पष्ट किया कि खिलाड़ी प्रतियोगिता में स्वयं की रिस्क पर भाग लेंगे। आयोजन समिति एवं जिला एथलेटिक संघ रास्ते में या प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी, जो तय मानदंड पूरे करेंगे, वे अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में बीकानेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास Uid नंबर होना अनिवार्य है, बिना Uid नंबर के कोई भी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा। साथ ही खिलाड़ियों के पास खेल किट होना भी आवश्यक है। बिना खेल किट के किसी भी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिला प्रभारी मंत्री 26 जुलाई को आएंगे कुचामन

झालावाड़ हादसे पर मौन श्रद्धांजलि के साथ कुचामन में संस्था प्रधानों की संगोष्ठी शुरू, राज्य मंत्री बोले – शिक्षक हैं भगवान

डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यों की ली बैठक, समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिया

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!