लायंस क्लब कुचामन सिटी. एवं लायंस चेरेटिबल ट्रस्ट कुचामन सिटी के तत्वावधान में सीतादेवी सत्यनारायण क़ाबरा चैरिटेज के सौजन्य से एक निशुल्क मासिक हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर रविवार, 20 जुलाई 2025 को श्री रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र, कुचामन सिटी में आयोजित होगा।


इस शिविर में देश के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ लायन डॉ. सुनील जैन अपनी सेवाएं देंगे। शिविर का उद्देश्य हृदय संबंधी रोगों की समय पर पहचान करना एवं आमजन को उचित परामर्श प्रदान करना है।
शिविर हेतु पंजीकरण प्रातः 9:30 बजे से आरंभ होंगे। आयोजकों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।