Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में दो युवकों की हत्या के मामले में पांच वांछित...

कुचामन सिटी में दो युवकों की हत्या के मामले में पांच वांछित आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी पुलिस ने शहर थाना क्षेत्र में दर्ज दोहरी हत्या और एक घायल के सनसनीखेज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

इस प्रकरण में अब तक कुल 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें पांच इनामी आरोपी भी शामिल हैं। इस मामले में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर, बोलेरो व दो स्कॉर्पियो वाहन पहले ही जब्त किए जा चुके हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया (RPS) तथा वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई (RPS) के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।

दरअसल, यह हृदयविदारक घटना दिनांक 28 अगस्त 2023 की रात करीब 11:00 से 11:30 बजे के बीच हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक मौलासर से कुचामन की ओर आ रहे थे। सरहद राणासर के पास मेगा हाईवे पर स्कॉर्पियो, बोलेरो और कैंपर गाड़ियों में सवार कुछ लोगों ने जानबूझकर टक्कर मारकर उन्हें कुचल दिया।

- Advertisement -ishan

घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी कुचामन पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां दो युवक मृत मिले और एक गंभीर रूप से घायल था।

घायल युवक की पहचान किशनाराम मेघवाल (26) पुत्र नंदाराम निवासी कलकला की ढाणी, मंगलाना के रूप में हुई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में उच्च उपचार हेतु रेफर किया गया।

मृतकों की पहचान चुनीलाल (24) पुत्र नोरताराम  और राजू (25) पुत्र बाबूलाल मेघवाल दोनों निवासी बिदियाद के रूप में हुई।

इस निर्मम घटना को लेकर मृतक राजू के पिता बाबूलाल ने 29 अगस्त 2023 को अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दी, जिस पर थाना कुचामन में प्रकरण  दर्ज किया गया। मामला भादसं की धाराओं 143, 341, 307, 302, 120बी एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(a) के तहत दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

15 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तार

पुलिस द्वारा अब तक की गई प्रभावी जांच के दौरान इस मामले में पहले ही 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। इनमें पांच इनामी अपराधी शामिल हैं – संदीप कुमार, चेनाराम, प्रकाश, राकेश कुमार, कृष्ण वेष्णव, सुरेश रणवां, रूपाराम, गोविन्द उर्फ मामा, नरेन्द्र महलां, सुरेन्द्र, मुलाराम, लालाराम उर्फ ललित, श्रवणराम व महेन्द्र। घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो केम्पर, एक बोलेरो व दो स्कॉर्पियो गाड़ियां भी पूर्व में जब्त की गई थीं।

प्रकरण में शेष वांछित आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस ने हाल ही में पांच और आरोपियों –

देवेन्द्र सिंह (21) पुत्र झाबरमल, निवासी तेल्या कुआं की ढाणी, मौलासर; कन्हैयालाल उर्फ किट्टू (21) पुत्र रमेश कुमार, निवासी खाखोली; प्रदीप कुमार (22) पुत्र शिवराज, निवासी खाखोली, हाल भाटी बास, डीडवाना; राकेश देवना (21) पुत्र दानाराम, निवासी तारपुरा; तथा पंकज कुमार (22) पुत्र गोपालराम, निवासी खाखोली को गिरफ्तार कर लिया है।

टीम एवं विशेष योगदान
इस कार्रवाई में वृत्त कार्यालय कुचामन के सहायक उप निरीक्षक रघुराज सिंह, कॉन्स्टेबल कैलाशचंद, रूपाराम, और विकास की टीम का अहम योगदान रहा। विशेष रूप से कॉन्स्टेबल कैलाशचंद ने इस कार्रवाई में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

सघन नाकाबंदी अभियान में डीडवाना-कुचामन पुलिस की सख्त कार्रवाई, 312 लोगों के चालान

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!