कुचामन सिटी. राजस्व एवं सार्वजनिक निर्माण से जुड़ी गंभीर लापरवाही का मामला कुचामन सिटी में सामने आया है, जहां वर्षों से लीज पर दी गई भूमि में बिना स्वीकृति के राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इसको लेकर कुचामन निवासी कमलादेवी पत्नी स्व. मदनलाल स्नेही (अग्रवाल) ने जिला कलक्टर, डीडवाना-कुचामन को लिखित शिकायत दी है। साथ ही, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशाषी अभियंता और अधीक्षण अभियंता को भी यह पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की गई है।


शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि लवण भूखण्ड संख्या 39, रकबा 10 एकड़ की भूमि उन्हें जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 99 वर्षीय लीज पर काफी वर्षों पूर्व आवंटित की गई थी। इस लीज का नियमित नवीनीकरण होता रहा है और हाल ही में दिनांक 21 मई 2025 को नवीन नवीनीकरण भी उनके नाम करवाया गया है। इस भूखण्ड पर उनके नाम से विद्युत कनेक्शन भी है और वहां कोठरी व अन्य संरचनाएं भी पहले से निर्मित हैं।
कमलादेवी का आरोप है कि वर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा राजकीय कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें उनके लीजशुदा भूखण्ड की आधे से अधिक भूमि को बिना अनुमति शामिल कर लिया गया है।

यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि उनकी वैध संपत्ति के हनन का भी गंभीर मामला है। उन्होंने यह भी बताया कि यह भूमि खार क्षेत्र में आती है, जहां बरसात के समय तीन-तीन फीट तक पानी भर जाता है और भूमि पूर्णतः खारयुक्त है, जो भवन निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती।
कमलादेवी ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनके लीजशुदा भूखण्ड में निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाए तथा वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सीमांकन और भूमि की स्थिति स्पष्ट की जाए।
कुचामन सिटी में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, VT स्कूल का छात्र मिला न्यू मॉर्डन स्कूल में सुरक्षित
कुचामन सिटी में अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन, सैकड़ों मजदूर-किसान शामिल