डीडवाना-कुचामन जिले की कुचामन सिटी थाना पुलिस ने बिना अनुमति संचालित की जा रही ईनामी चिट स्कीम (लकी ड्रा) का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान मौके से 1236 ईनामी टोकन, ड्रा निकालने वाली ड्रम मशीन, लकी ड्रा के विज्ञापन कार्ड, सदस्यों की सूची और ₹65,000 नकद जब्त किए गए।


यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन नेमीचंद खारिया (आरपीएस) एवं वृताधिकारी अरविंद विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी सतपाल सिंह ने किया।
दरअसल, पुलिस को 15 जुलाई 2025 को सूचना मिली कि गायत्री माता मंदिर के पास एस.एन. ई-मित्र सेंटर, सीकर रोड, कुचामन सिटी पर कुछ लोग ईनामी चिट स्कीम का अवैध रूप से संचालन कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सात आरोपियों को पकड़ा, जो लकी ड्रा की प्रक्रिया में लगे हुए थे।

आरोपियों के पास से 1236 ईनामी टोकन, एक ड्रम मशीन, लकी ड्रा के विज्ञापन कार्ड, सदस्यों की सूची और ₹65,000 नकद जब्त की गई।
थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी प्रति माह ₹1000 लेकर लोगों को सदस्य बनाते थे और फिर सभी को एक-एक कूपन जारी कर लकी ड्रा आयोजित करते थे। ड्रम मशीन से पांच बार कूपन निकालकर विजेताओं को ईनाम दिया जाता था।
इस प्रक्रिया में वे 1000 से अधिक लोगों से हर महीने रकम जुटाकर कुछ लोगों को ईनाम देकर बाकी राशि अपने पास रखते थे। इस मामले में सातों आरोपियों के खिलाफ इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबंधी) अधिनियम 1978 की धारा 3/4 एवं भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में –
गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु शर्मा (36) पुत्र सत्यनारायण शर्मा, निवासी नया शहर, राकेश (38) पुत्र बलराज, निवासी बूड़सू रोड, असलम खान (32) पुत्र रमजान खान, निवासी खान मोहल्ला, शकील (42) पुत्र कादर खान, निवासी खान मोहल्ला, कुलदीप शर्मा (32) पुत्र बद्रीप्रसाद, निवासी पुरानी धान मंडी, प्रवीण कुमार उर्फ टींचू शर्मा (50) पुत्र भंवरलाल, निवासी घाटी कुआं, छाबड़ा की गली, तथा कैलाशचंद शर्मा (42) पुत्र मोहनलाल, निवासी कामदारों का बास, गढ़ के पास — सभी निवासी कुचामन सिटी शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामदेव पूरी और रोहिताश सिंह, तथा कांस्टेबल रामकिशोर, छोटूराम, कमलेश कुमार, भंवरलाल और जितेन्द्र शामिल रहे।
कुचामन सिटी में नगरपरिषद की लापरवाही से ये किसान सालों से उठा रहे हैं लाखों का नुकसान
मकराना में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर बवाल, जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
डीडवाना कुचामन जिले में उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित