कुचामन सिटी. भारतीय जनता पार्टी कुचामन शहर मंडल की ओर से 6 जुलाई को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

यह आयोजन शहर मंडल के पांचों शक्ति केंद्र—डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शक्ति केंद्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शक्ति केंद्र, वीर सावरकर शक्ति केंद्र, अटल बिहारी वाजपेयी शक्ति केंद्र और सुंदर सिंह भंडारी शक्ति केंद्र पर किया गया।


जयंती समारोह में जिला समन्वयक देवेंद्र चौधरी, जिला मंत्री पवन टांक, जिला उपाध्यक्ष राजेश गुजर, कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, सह-संयोजक बालकिशन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इनमें राजेंद्र कुमावत, शहर मंडल महामंत्री जसराज खुड़ीवाल, राजेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सैन, किशन गुर्जर, मंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा, मनोहर चावला, मीडिया प्रभारी संदीप जैन, पार्षद सुरेश सिखवाल, तुलसीराम कुमावत, वरिष्ठ कार्यकर्ता भंवरलाल खटीक, गोपाल आइत्थान, अविनाश राजोरिया, मोनू शर्मा, रामप्रसाद मंगलिहारा, गिरधारी कुमावत, गुड्डू, सरवन, हनुमान, गोपाल, नेमिचंद, मुकेश, कालूराम, प्रदीप, योगेश, बजरंग अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी ने डॉ. मुखर्जी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अनुच्छेद 370, ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे’ जैसे विचारों की चर्चा की।
पवन टांक ने मुखर्जी की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मृत्यु को बलिदान बताते हुए आपातकाल के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में संयोजक जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।