कुचामन सिटी। शहर की पारीक कॉलोनी निवासी पायल बोहरा ने राष्ट्रीय स्तर की यूजीसी-नेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल नेट क्वालिफाई किया है, बल्कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी क्वालिफाई कर शहर का नाम रोशन किया है।

इस बार पायल को कुल 300 अंकों में से 230 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके चलते उन्हें 99.7430132 परसेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया में 16वीं रैंक हासिल हुई है।


पायल बोहरा की इस उपलब्धि पर परिवार और शहर में खुशी का माहौल है। उनकी माता मंजू देवी एक गृहणी हैं, जबकि पिता जुगल किशोर बोहरा काठमांडू, नेपाल में व्यापार करते हैं। पायल की यह सफलता न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा के क्षेत्र में ऊँचाइयाँ छूना चाहते हैं।
गौरतलब है कि पायल बोहरा ने इससे पहले भी पिछले वर्ष यूजीसी-नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उस समय उन्हें 300 में से 220 अंक प्राप्त हुए थे और उनकी रैंक 18वीं रही थी, लेकिन जनरल कैटेगरी के कारण JRF हासिल नहीं हो सका था। इस बार उन्होंने न सिर्फ अंक और रैंक में सुधार किया, बल्कि JRF के लिए क्वालिफाई कर एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया।

डीडवाना-कुचामन जिले की नई एसपी रिचा तोमर ने संभाला कार्यभार, शाकंभरी माता मंदिर में किए दर्शन
कुचामन सिटी: डॉ. प्रकाश सर्वा को मिला राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान
कुचामन के प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेले में जा रहे हो तो बरते यह सावधानी