कुचामन सिटी: आओ, अपना फर्ज निभाएं – प्रकृति का कुछ कर्ज चुकाएं की भावना को समर्पित महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा संस्था की स्थापना के गोल्डन जुबली वर्ष में प्रतिवर्ष की भांति सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया।

सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस, दिनांक 29 जून 2025 (रविवार) को प्रातः काल, संस्था के सदस्यों ने शाकंभरी माताजी गेट से मंदिर तक पर्यावरण सुरक्षा व जीवदया सेवा के तहत महत्वपूर्ण कार्य किए। इस अवसर पर:


- 5 नए पौधे लगाए गए।
- पूर्व में लगाए गए 51 पेड़ों की सुरक्षा हेतु पहले तीन बिलियों की जगह अब 5-5 बिलियां लगाई गईं, जिससे पेड़ों को पशुओं से सुरक्षित रखा जा सके।
- 35 स्थानों पर पक्षियों व पशुओं के लिए पानी पीने हेतु बर्तन (बिलियां) लगाए गए।
- 41 परिडों (पानी के मटकों) में जल भरकर नियमित देखरेख की जा रही है।
इस सेवा कार्य में संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, संयोजक वीर रतनलाल मेधवाल, तथा अन्य सदस्य वीर अशोक अजमेरा, महेश लढ़ा, राजकुमार अग्रवाल, पप्पू राम, और प्रभु राम कुमावत की विशेष भूमिका रही।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य वीर सुभाष पहाड़िया ने जानकारी दी कि संस्था के गोल्डन जुबली सलूट कार्यक्रम का आयोजन 5 व 6 जुलाई 2025 को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें कुचामन सिटी से 30 वीर-वीरा सदस्य भाग लेंगे।

कार्यक्रम के अंत में वीर अजीत जैन द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा सम्पन्न, भक्ति रस में डूबा कुचामन सिटी का बापूनगर
भाजपा कुचामन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चावंडिया का भव्य स्वागत समारोह आयोजित
कुचामन सिटी में पुराने बस स्टैंड की बदहाली, जनता ने सुधार की मांग की