Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में विश्व साइकिल दिवस पर प्लागिंग आयोजन, 12 बैग प्लास्टिक...

कुचामन सिटी में विश्व साइकिल दिवस पर प्लागिंग आयोजन, 12 बैग प्लास्टिक कचरा इकट्ठा

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. बरगद संरक्षण संस्थान द्वारा नए खेल स्टेडियम के बाहर विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सुबह 6 बजे प्लागिंग का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

इसमें प्रतिभागी साइकिल से स्टेडियम पहुंचे और जॉगिंग करते हुए प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया।

- विज्ञापन -image description
image description

प्लागिंग जॉगिंग और कूड़ा उठाने का संयोजन है, जो स्वीडिश क्रियाओं ‘प्लॉका अप्प’ (कूड़ा उठाना) और ‘जोगा’ (जॉगिंग) से बना है। यह 2016 में स्वीडन में शुरू होकर 2018 में विश्व के अन्य देशों में फैल गया। स्वीडन जैसे देशों में प्लागिंग जैसे सामाजिक प्रयासों से 80 प्रतिशत से अधिक कचरे का पुनर्चक्रण होता है। भारत में भी इंदौर जैसे शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में आमजन की भागीदारी के कारण आगे हैं।

इस आयोजन में खेल मैदान और अर्बन सर्कुलर फॉरेस्ट के आसपास फैले प्लास्टिक कचरे को जॉगिंग करते हुए इकट्ठा किया गया। आधे घंटे की प्लागिंग में कुल 12 बैग प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर डंपायर्ड में पहुंचाया गया।

- Advertisement -ishan

मिशन सदस्य डॉक्टर प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्लास्टिक कचरा समुद्र में ऊंट के मुख में जीरे जैसा है, पर सामूहिक प्रयास से साफ वातावरण मिल सकता है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कचरा माइक्रोप्लास्टिक बनकर खाद्य श्रृंखला में प्रवेश कर मानव और जीव जंतुओं के लिए खतरा बनता है। रामसर साइट सांभर के निकट बसे शहरों के डंपायर्ड का प्लास्टिक कचरा नमक के माध्यम से हमारे शरीर में पहुंचता है।

मिशन बरगद के राजेश कुमावत ने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में रिफ्यूज, रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल अपनाकर प्लास्टिक कचरे को कम किया जा सकता है। पर्यावरण प्रेमी राम काबरा ने बताया कि एम आर एफ प्लांट न लगाने के कारण स्वच्छ भारत अभियान के तहत हटाए गए कचरे की जगह फिर से कचरे से भर रही है, जिससे डंपायर्ड का प्लास्टिक कचरा उड़कर आसपास के खेतों और खेल मैदानों में पहुंच रहा है और गोवंश बीमार हो रहा है।

प्लागिंग कार्यक्रम में तुलसीराम कुमावत, अर्जुन पोषक, लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के संस्थापक अध्यक्ष राम काबरा, अध्यापक चेना राम कुमावत, नेता राम सहित कई मॉर्निंग जॉगर मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन डंपायर्ड में घूमते आवारा गोवंश को चारा डालकर किया गया।

सुरजी देवी काबरा स्कूल कुचामन सिटी में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

डीडवाना में बनेगा जिला एवं सेशन न्यायालय, सरकार ने जारी की अधिसूचना

कुचामन सिटी: भ्रूण जांच मामले में दलाल सुखराम को मिली सशर्त जमानत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!