Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनावां पालिका ने सुविधाओं पर किए लाखों खर्च, लेकिन नतीजा शून्य

नावां पालिका ने सुविधाओं पर किए लाखों खर्च, लेकिन नतीजा शून्य

बिना व्यवस्था के बनाए बस शेल्टर, लेकिन उपयोग नहीं होने से खा रहे जंग, जिन रास्तों पर नहीं जाती बसें, वहां भी बनाए शेल्टर

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां पालिका प्रशासन की ओर से किसी व्यवस्था की रूपरेखा बनाने से पहले लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं, जिनका बाद में कोई उपयोग नहीं रहता है।

- विज्ञापन -image description

पालिका की ओर से शहर में चार जगहों पर लाखों रुपए की लागत से बस शेल्टर बनाए गए, जो कि एक भी सही स्थिति में नहीं बनाया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

इसका नतीजा है कि आज बस शेल्टरों का प्रयोग नहीं होता है तथा कुर्सियां व शेड जंग खाकर टूट रहे हैं। शहर में यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से भी बस शेल्टरों का उपयोग नहीं हो सका है।

शहर के तहसील कार्यालय के सामने व्यास पार्क के गेट के पास बस शेल्टर बना हुआ है, लेकिन बस चालकों की ओर से कभी भी बस शेल्टर के बाहर बस नहीं रोकी जाती है। बस चालकों की ओर से तहसील कार्यालय के गेट के सामने ही बस रोकी जाती है, जिसके कारण बस शेल्टर दिनभर सुनसान पड़ा जंग खा रहा है। इसके साथ ही पुराने रेलवे स्टेशन के पास बने बस शेल्टर की भी यही स्थिति है। यह बस शेल्टर भी जंग खा रहा है।

- Advertisement -ishan

बस स्टैंड पर बना बस शेल्टर ही उपयोगी है, जहां लोग छाया में बैठकर बस का इंतजार कर सकते हैं। उपखंड मुख्यालय पर बस स्टैंड के नाम पर कोई सुविधा नहीं है, केवल यह एक बस शेल्टर शहर की स्थिति बयां करता है।

बिना बस मार्ग के भी बना दिए बस शेल्टर –

शहर के जोगियों के आसन होते हुए जाब्दीनगर मार्ग पर कोई भी बसें व टैक्सियां नहीं चलती हैं, लेकिन पालिका की ओर से बाग के गणेश मंदिर के पास भी बस शेल्टर बना दिया गया है। इससे साफ प्रतीत होता है कि पालिका की ओर से केवल व्यर्थ रुपए खर्च किए गए हैं। गणेश मंदिर के पास से न तो कोई बस निकलती है, फिर भी बस शेल्टर बनाकर यह केवल विश्राम स्थल बना है।

सफाई व्यवस्था शून्य – पालिका प्रशासन की ओर से शहर में चार जगहों पर बस शेल्टर तो बना दिए गए, लेकिन इनकी साफ-सफाई नहीं करवाई जाती है, जिससे बस शेल्टरों में कचरा भरा रहता है। बस शेल्टरों की दशा देख लोगों का अंदर बैठने का भी मन नहीं करता है।

नावां सिटी: अंत्योदय संबल पखवाड़ा शुरू, पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविर

नावां के लिचाना गांव में अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, बड़ी मात्रा में नकली शराब व वाहन जब्त

नावां के पार्षद ने बुजुर्ग को जमीन के केस में दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!