Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीतीन दिवसीय नानी बाई का मायरा सम्पन्न, भक्ति रस में डूबा कुचामन...

तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा सम्पन्न, भक्ति रस में डूबा कुचामन सिटी का बापूनगर

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. बापूनगर स्थित कसुम्बीवाल परिवार में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा समारोह श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में दूर-दूर से श्रद्धालुओं और ग्रामीण जनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

- विज्ञापन -image description

मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्मवादिनी कंचन बाईसा (रेनवाल) ने भागवत कथा का रसपान कराया। बाईसा ने अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से जीवन मूल्यों, धर्म और पारिवारिक मर्यादाओं पर गहराई से प्रकाश डाला। कथा के दौरान भावविभोर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सत्संग में लीन रहे।

- विज्ञापन -image description
image description

आयोजनकर्ता ओकरमल कसुम्बीवाल ने पूरे आयोजन को गरिमामय और सुसंगठित रूप से सम्पन्न करवाया।

कथा के मध्य प्रसिद्ध भजन गायक हरीश द्वारका ने भक्ति गीतों से समां बांध दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत “लंबी लंबी गाड़ी”, “माहेरा की वेला आई”, तथा “सावरियो हे सेठ” जैसे मार्मिक भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।

- Advertisement -ishan

आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था, जहाँ तीनों दिन भंडारा, प्रसादी वितरण व सत्संग का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य नागरिक, साधु-संत व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

भाजपा कुचामन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चावंडिया का भव्य स्वागत समारोह आयोजित

कुचामन सिटी में पुराने बस स्टैंड की बदहाली, जनता ने सुधार की मांग की

कुचामन सिटी में “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण की तैयारी शुरू

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!