Tuesday, July 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजडीडवाना में हेरोइन तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, कार जब्त

डीडवाना में हेरोइन तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, कार जब्त

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना न्यूज: शहर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मौलासर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हेरोइन की तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ और एक कार बरामद की है।

- विज्ञापन -image description
जब्त की गई कार.

किचक के पास नाकाबंदी में दबोचे गए आरोपी

मौलासर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को हेरोइन तस्करी की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर क्षेत्र में सघन नाकाबंदी की गई। इस दौरान ग्राम किचक के पास से सफेद रंग की एक अल्टो कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो युवकों के पास से 8.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

- विज्ञापन -image description
image description

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डीडवाना क्षेत्र के छोटी छापरी निवासी 21 वर्षीय आदिल और 23 वर्षीय अरबाज के रूप में हुई है। दोनों युवक कथित रूप से नशे की तस्करी में संलिप्त थे और इसी कार का इस्तेमाल कर रहे थे।

NDPS एक्ट में मामला दर्ज, टीम को मिली सराहना

पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए सफेद अल्टो कार को जब्त कर लिया। उनके विरुद्ध नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -ishan

इस कार्रवाई में थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह के साथ हेड कांस्टेबल छोटूराम, कांस्टेबल दिनेश कुमार, रमेश सारण, इन्द्राज व रामनिवास शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना करते हुए जिले में नशे के खिलाफ अभियान को और अधिक सख्ती से चलाने के निर्देश दिए हैं।

नावां सिटी: हादसे में युवक की मौत, परिवार ने दान की आंखें

नावां में आम रास्ते पर अतिक्रमण के खिलाफ वार्डवासियों का ज्ञापन

कुचामन सिटी के किसानों को नहीं मिल रहा प्याज का उचित दाम, कैसे होगी घाटे की भरपाई

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!