कुचामन सिटी. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) द्वारा महिलाओं के कौशल विकास हेतु कुचामन सिटी में महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

यह कार्यक्रम एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित है और इसका आयोजन जेंडर एक्शन प्लान के तहत परियोजना की सीएमएससी-01 एवं सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता द्वारा किया जा रहा है।


कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट में कार्यरत महिला श्रमिकों की आय व कौशल में वृद्धि हेतु किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कुल 15 दिवसीय है, जिसमें उन्हें राजमिस्त्री कार्य की तकनीकी जानकारी और व्यावहारिक अनुभव दिया जाएगा।
प्रशिक्षण का उद्घाटन रूडिप के अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार के निर्देश में अधिशासी अभियंता राजकुमार मीणा, सहायक अभियंता अनिल सैनी एवं सीएमएससी-01 के एसीएम अरुण कुमार कनौजिया की उपस्थिति में एल एंड टी के सहयोग से किया गया।

सीएमएससी-01 के एसीएम अरुण कुमार कनौजिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “यह प्रशिक्षण आपके और आपके परिवार के लिए लाभकारी सिद्ध होगा तथा इससे परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।”
कैप के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने कहा कि “राजमिस्त्री प्रशिक्षण से महिलाओं को आत्म-सम्मान और आर्थिक संबल मिलेगा, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।”
सीएमएससी-01 के सामाजिक अधिकारी भजनलाल मीना ने कहा कि “यह प्रशिक्षण महिलाओं को विभिन्न कार्यों में अपनी जिम्मेदारी निभाने का अवसर देगा और उनके जीवन में बदलाव लाएगा।”
एल एंड टी से जुड़े राधेश्याम ने कहा कि “इस प्रशिक्षण से महिलाओं को अधिक कुशल, दक्ष और हुनरमंद बनाया जा रहा है, जिससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और बेहतर मजदूरी के साथ रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।”
सीएमएससी के नवीन खंडेलवाल ने कहा कि “यह प्रशिक्षण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का सशक्त माध्यम है और काम के साथ-साथ सीखने का भी बेहतरीन अवसर है।”
इस अवसर पर कैप की सविता शर्मा, सीएमएससी के अरुण कनौजिया, भजनलाल मीना, एल एंड टी के राधेश्याम, साइम अंजुम, किशन सिंह एवं सहभागी महिलाओं रूपा पाल, सरोज रेकवार, विनीता, रश्मि, रेखा, किरण रेकवार, राजकुमारी पाल आदि की उपस्थिति रही।
कुचामन सिटी: तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कुचामन सिटी: पूर्व उप मुख्य सचेतक एवं विधायक महेंद्र चौधरी का जन्म दिवस सेवा कार्यों के साथ मनाया
कुचामन सिटी: ट्राइडेंट के 15 छात्रों का एक साथ दुबई में जॉब के लिए चयन