Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: भ्रूण जांच मामले में दलाल सुखराम को मिली सशर्त जमानत

कुचामन सिटी: भ्रूण जांच मामले में दलाल सुखराम को मिली सशर्त जमानत

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी में बहुचर्चित पीसीपीएनडीटी अधिनियम उल्लंघन प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दलाल सुखराम को आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) न्यायालय से सशर्त जमानत मिल गई है।

- विज्ञापन -image description

अदालत ने आरोपी को जांच में पूर्ण सहयोग करने की शर्त पर यह राहत दी है। दोनों पक्षों की विस्तृत बहस के पश्चात न्यायालय ने यह निर्णय सुनाया।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, यह मामला 28 मई 2025 का है, जब पीसीपीएनडीटी टीम ने कुचामन सिटी स्थित मंगलम अल्ट्रासाउंड लैब पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के दौरान भ्रूण लिंग जांच के लिए ₹70,000 की मांग करने की बात सामने आई थी। दलाल सुखराम को मौके से गिरफ्तार किया गया था, जो गर्भवती महिलाओं को भ्रूण परीक्षण के लिए ले जाने का कार्य कर रहा था…कुचामन सिटी में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, दलाल गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन सीज

गिरफ्तारी के बाद सुखराम के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 की धारा 4(3), 4(4), 4(5), 5(2), 23, 25 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही पीसीपीएनडीटी नियम, 1996 के नियम 9(4) के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई।

- Advertisement -ishan

प्रकरण में आरोपी की ओर से विधि शास्त्र लीगल सर्विसेज के अधिवक्ताओं रमेश चौधरी एवं सुधीर कौशिक ने सुनियोजित और कानूनी दृष्टिकोण से  पैरवी की।

अधिवक्ता रमेश चौधरी.

अधिवक्ता रमेश चौधरी ने बताया कि “हमने अदालत के समक्ष यह स्पष्ट किया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज अपराध की प्रकृति ऐसी नहीं है कि उसे अनावश्यक रूप से हिरासत में रखा जाए। यह एक तकनीकी एवं परीक्षणाधीन मामला है, जिसमें आरोपी जांच में सहयोग देने को तत्पर है। कानून गिरफ्तारी को अपवाद मानता है, न कि सामान्य प्रक्रिया। न्यायालय ने इस सिद्धांत को मान्यता दी है।”

अधिवक्ता सुधीर कौशिक.

अधिवक्ता सुधीर कौशिक ने कहा कि “हमने सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण निर्णय Arnesh Kumar बनाम बिहार राज्य (2014) का हवाला देते हुए अदालत को यह समझाने का प्रयास किया कि गिरफ्तारी केवल गंभीर परिस्थिति में ही की जानी चाहिए। न्यायालय ने संतुलित दृष्टिकोण अपनाते हुए न्यायोचित निर्णय दिया।”

न्यायालय का आदेश – अदालत ने सुखराम को यह निर्देशों के साथ जमानत दी कि वह जांच में हर स्तर पर पूर्ण सहयोग करेगा। आदेश के बाद सुखराम व उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है।

कुचामन सिटी में महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज की रंगारंग प्रतियोगिताएं

कुचामन सिटी में विश्व पर्यावरण दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम कल से

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!