Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से जयपाल पुनिया हत्याकांड में CBI जांच की...

कुचामन पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से जयपाल पुनिया हत्याकांड में CBI जांच की मांग

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के प्रथम बार कुचामन आगमन पर राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

- विज्ञापन -image description

यह स्वागत समारोह मंत्री चौधरी के निवास स्थान पर आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश संगठन व जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -image description
image description

प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ डीडवाना में आयोजित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस व लोकतंत्र काला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में डीडवाना जिले के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति रहेगी।

राठौड़ के स्वागत का सिलसिला कुचामन से लेकर नारायणपुरा तक जारी रहा। परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया की अगुवाई में नारायणपुरा में भी उनका स्वागत किया गया, वहीं नावा क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का अभिनंदन किया।

- Advertisement -ishan

इस अवसर पर शहरवासियों ने प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को नमक व्यवसायी जयपाल पुनिया की हत्या मामले में ज्ञापन सौंपते हुए CBI से जांच की मांग की। मृतक की पत्नी ने राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।

इसके अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ताओं व बजरंग दल के सदस्यों ने उपजिला चिकित्सालय के नए भवन का शीघ्र निर्माण, मुआवजा सुविधाओं का विस्तार और नर्सिंग कॉलेज के लिए वित्तीय स्वीकृति दिलाकर भवन निर्माण शुरू करवाने की मांग रखी। ज्ञापन में बताया गया कि नर्सिंग कॉलेज वर्तमान में किराए के भवन में संचालित हो रहा है और विभागीय फंड के अभाव में नया भवन अब तक शुरू नहीं हो सका है।

वहीं नावां रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग भी प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष रखी गई। इन सभी जनसमस्याओं पर मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं व नागरिकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

कुचामन सिटी सहित जिले में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जनजीवन प्रभावित

कुचामन न्यूज: युवती की आत्महत्या के मामले में नया मोड़, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

कुचामन सिटी में महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, 15 दिवसीय कौशल विकास शिविर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!