कुचामन न्यूज: शहर की एक 19 वर्षीय युवती के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। युवती के फोन में मिली कॉल रिकॉर्डिंग से उसकी आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के भांवता रोड स्थित बुनकर कॉलोनी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती पूजा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पहले मर्ग दर्ज किया था। लेकिन अब मोबाइल ऑडियो साक्ष्यों के सामने आने के बाद रायसिंहपुरा निवासी राकेश तानान पुत्र छोटूराम तानान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।


दरअसल पूजा ने 9 जून 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उस समय मर्ग दर्ज किया था। पूजा के परिजनों द्वारा शोक के चलते मोबाइल की जांच नहीं हो पाई। 23 जून को जब पूजा के पिता मदनलाल ने मोबाइल चेक किया, तो उसमें राकेश द्वारा की गई लगातार कॉल्स, गालियाँ और अपमानजनक बातों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई।
मदनलाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि राकेश तानान लगातार उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। रिपोर्ट के अनुसार, 9 जून को भी राकेश ने पूजा को कॉल कर अपशब्द कहे, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

इन साक्ष्यों के आधार पर कुचामन थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। आरोपी राकेश तानान को रायसिंहनगर से गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
कुचामन सिटी में खुला मारवाड़ का एकमात्र सैनिक स्कूल
कुचामन सिटी: पार्षद के घर से बीआर खोखर स्कूल तक, वार्ड 20 की सड़कों पर गंदगी ही गंदगी