Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: युवती की आत्महत्या के मामले में नया मोड़, आरोपी दोस्त...

कुचामन न्यूज: युवती की आत्महत्या के मामले में नया मोड़, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: शहर की एक 19 वर्षीय युवती के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। युवती के फोन में मिली कॉल रिकॉर्डिंग से उसकी आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- विज्ञापन -image description

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के भांवता रोड स्थित बुनकर कॉलोनी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती पूजा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पहले मर्ग दर्ज किया था। लेकिन अब मोबाइल ऑडियो साक्ष्यों के सामने आने के बाद रायसिंहपुरा निवासी राकेश तानान पुत्र छोटूराम तानान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन -image description
image description

 दरअसल पूजा ने 9 जून 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उस समय मर्ग दर्ज किया था। पूजा के परिजनों द्वारा शोक के चलते मोबाइल की जांच नहीं हो पाई। 23 जून को जब पूजा के पिता मदनलाल ने मोबाइल चेक किया, तो उसमें राकेश द्वारा की गई लगातार कॉल्स, गालियाँ और अपमानजनक बातों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई।

मदनलाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि राकेश तानान लगातार उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। रिपोर्ट के अनुसार, 9 जून को भी राकेश ने पूजा को कॉल कर अपशब्द कहे, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

- Advertisement -ishan

इन साक्ष्यों के आधार पर कुचामन थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। आरोपी राकेश तानान को रायसिंहनगर से गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

कुचामन सिटी में खुला मारवाड़ का एकमात्र सैनिक स्कूल

कुचामन सिटी: पार्षद के घर से बीआर खोखर स्कूल तक, वार्ड 20 की सड़कों पर गंदगी ही गंदगी

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!