
नावां न्यूज: वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को नावां विधानसभा स्तरीय सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता रांदड़ ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पूनिया उपस्थित रहे।


इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गोविंद कुमावत, मंत्री पवन टाक, जन जागरण अभियान के जिला संयोजक एवं पार्षद अयूब शेख, नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, मारोठ मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल माली, जिला संयोजक तस्लीम आरिफ सहित अनेक गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक सुभाष पूनिया ने अपने वक्तव्य में वक्फ बिल में प्रस्तावित संशोधनों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संशोधन सच्चर कमेटी की 2006 की रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड कोई धार्मिक संस्था नहीं है, बल्कि वक्फ की गई संपत्तियों के रख-रखाव की जिम्मेदारी निभाने वाला एक प्रशासकीय ढांचा है।
पूनिया ने आरोप लगाया कि देशभर में वक्फ की लगभग 80% संपत्तियां धार्मिक नेताओं और राजनेताओं द्वारा कब्जे में ली जा चुकी हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 22,000 एकड़ वक्फ भूमि को करीब 2 लाख करोड़ रुपये में बेच दिया गया, जबकि पुणे में एक किसान परिवार की जमीन को बिना सूचना के वक्फ घोषित कर दिया गया। लखनऊ में वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों को पुनर्विकास के नाम पर बिना मुआवज़ा दिए जब्त कर लिया।
उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों से यह स्पष्ट होता है कि आम मुसलमान की संपत्तियों का दोहन हो रहा है। भ्रष्ट धार्मिक नेताओं और राजनेताओं द्वारा वक्फ संपत्तियों को नाममात्र किराए पर हथियाया गया है।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधन की सराहना करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग करते हुए गरीब मुसलमानों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और अन्य सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी वक्फ संपत्ति को सरकार अपने कब्जे में नहीं ले रही है, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए यह संशोधन आवश्यक हैं।
इस मौके पर पार्षद विक्रम राजोरिया, खेताराम सिसोदिया, सुरेश सिखवाल, भागीरथराम कुमावत, नरसीलाल कुमावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह, सुल्तान सिंह भुनी, मुरली मनोहर जोशी, राज सिंह शेखावत, रघुवीर सिंह, मुरारी पारीक, भंवर खटीक, गुरुराम कुमावत, पूसाराम कुमावत, रामेश्वर लाल, कलावती गट्टाणी, सुमन सोनी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजाराम प्रजापति, सद्दाम हुसैन, सलीम शेख, इकबाल कुरैशी, सरवर इलाही, हाजी रमजान इलाही, हेमंत पारीक, राजेंद्र सिंह राठौड़, जसराज कोडीवाल, सुशील काबरा, किशन गुर्जर, गौतम चंदेलिया, अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या
कुचामन न्यूज: देर रात कार में चल रही थी आईपीएल पर सट्टेबाजी, चार गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: आरएसी जवान का अंतिम संस्कार, सालगिरह पर बिछड़े हमसफर