परबतसर न्यूज: बडू थाना क्षेत्र के चिताई गांव से एक शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में पीड़िता के भाई बाबू राम पुत्र घासी राम ने बुधवार को बडू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।


रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बहन अपने मायके चिताई आई हुई थी और बुधवार को सुबह 11 बजे के बाद से वह घर पर नहीं है। परिजनों ने अपने स्तर पर महिला की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों को शक है कि रतनास निवासी सुनील पुत्र देवा राम मेघवाल उनकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
बताया गया है कि महिला शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं और उसका ससुराल टापरवाड़ा में है। परिजनों ने आशंका जताई है कि महिला को जान-माल का खतरा भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी
सांसद बेनीवाल से डीडवाना-कुचामन में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग