कुचामन सिटी. बुल्डक परिवार द्वारा ग्राम भांवता में स्वर्गीय सुवटी देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें एक भव्य पक्षी घर का निर्माण कर उसका उद्घाटन किया गया।

यह पक्षी घर विशेष रूप से बेजुबान पक्षियों के लिए बनाया गया है, जिससे वे आंधी, तूफान और बारिश जैसे प्रतिकूल मौसम में सुरक्षित रह सकें। पक्षी घर में कुल 672 घर बनाए गए हैं, जो पक्षियों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने और उन्हें स्थायी आश्रय देने की एक संवेदनशील और पर्यावरण मित्र पहल है।


मुकेश बुल्डक ने बताया कि यह पक्षी घर स्व. सुवटी देवी की स्मृति में बनवाया गया है, ताकि उनकी पुण्यतिथि पर जीवों की सेवा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके।
इस पक्षी घर का उद्घाटन हीरालाल बाजिया, गोपालराम बुल्डक, हुक्माराम बुल्डक, रुक्मा देवी, तीजू देवी, और वीर तेजा धाम के पुजारी कुंभाराम बुल्डक सहित पूरे बुल्डक परिवार द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए विनायक एजुकेशन ग्रुप के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इन शिविरों में आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, वहीं शिक्षा नगरी कुचामन सिटी के कई संस्था संचालक, विद्यार्थी एवं समाजसेवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
नेत्र जांच शिविर में कुचामन जिला अस्पताल की विशेषज्ञ टीम द्वारा कुल 127 मरीजों की आंखों की जांच की गई, वहीं रक्तदान शिविर में कुल 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने वाले सभी युवाओं और सहभागी योद्धाओं को विनायक एजुकेशन ग्रुप की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें समाजसेवा के प्रति और अधिक उत्साह देखा गया।
इस विशेष अवसर पर नावां विधायक एवं राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने शिविर का अवलोकन कर रक्तदान को महादान बताते हुए बुल्डक परिवार और विनायक एजुकेशन ग्रुप की इस अनूठी पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनके साथ-साथ कार्यक्रम में डॉ. गोविंद चौधरी, पूरण रणवा, लालाराम अनंदा, सुल्तान सिंह, मदन कुल्डिया, देवीलाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शिविर में विशेष रूप से युवा वर्ग और महिलाओं का उत्साह देखने योग्य था। सभी ने मिलकर न केवल इस पुण्य कार्य को सफल बनाया, बल्कि जीवों के प्रति दया और सेवा की भावना को भी समाज के सामने प्रस्तुत किया। अंत में विनायक ग्रुप के निदेशक द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत और सत्कार किया गया।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कुचामन सिटी में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
कुचामन सिटी में लोगों की शिकायत पर निजी अस्पताल चला रहे सरकारी डॉक्टरों को नोटिस
डीडवाना-कुचामन जिले में खुलेंगी नई राशन की दुकानें; आवेदन करें