कुचामन सिटी. प्रशासन की पहल पर कुचामन वैली में प्रस्तावित मातृ एवं शिशु अस्पताल (MCH विंग) के निर्माण को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। जिला अस्पताल परिसर की बजाय अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नई भूमि पर ही बनेगा।

इस निर्णय को लेकर आज संबंधित विभागों की बैठक हुई और मौके का निरीक्षण भी किया गया।


आज आयोजित बैठक में NHRM के सहायक अभियंता नितिन रावत, पटवारी महेंद्र चौधरी, सर्वेयर राजकुमार, कुचामन वैली के प्रतिनिधि दिनेश माथुर और ठेकेदार पक्ष के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर उस भूमि का मौका मुआयना किया जहाँ अस्पताल बनना प्रस्तावित है।
निर्माण से पहले हुआ डिमार्केशन, जल्द शुरू होगा कार्य
निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित स्थल पर डिमार्केशन की कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू करने को लेकर सभी पक्षों में सहमति बनी। चर्चा में यह बात स्पष्ट हुई कि अस्पताल अब जिला अस्पताल परिसर में नहीं, बल्कि प्रशासन द्वारा निर्धारित नई जमीन पर ही बनेगा।

प्रशासन ने नई जमीन को बताया उपयुक्त
प्रशासन ने कुचामन वैली में प्रस्तावित भूमि को मातृ एवं शिशु अस्पताल के लिए उपयुक्त मानते हुए निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं। यहां अस्पताल के लिए करीब 18 बीघा जमीन उपलब्ध है और 80 फीट चौड़ा रास्ता है। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
राजस्थान के राज्य मंत्री और नावां विधायक विजय सिंह चौधरी करेंगे शिलान्यास
कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि महेश रामचंद्रका ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है। जल्द ही मंत्री विजयसिंह चौधरी से समय लेकर भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट
कुचामन सिटी कोटा करियर सेंटर के बच्चों ने मारी बाजी, नीलम चौधरी ने 98.80% के साथ किया टॉप
कुचामन सिटी: जीएसवी के 19 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर काॅमर्स में लहराया परचम