
कुचामन न्यूज: महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा गुणमाला देवी कमल कुमार पाण्ड्या के सौजन्य से 30वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में हड्डी, जोइंट, लिगामेंट और घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन (राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर) सेवाएं प्रदान करेंगे।


यह शिविर अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर, राजकीय चिकित्सालय के पास 4 मई रविवार को प्रातः 9:30 बजे से 1 बजे तक चलेगा।
संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार और सचिव ने बताया कि शिविर संयोजक वीर रतनलाल मेघवाल, वीर सजय अग्रवाल, वीर निर्मल पाण्ड्या और वीर कमल गोड होंगे।
संस्था के नरेश कुमार जैन के अनुसार, रोगियों को डॉक्टर की सलाह पर खून संबंधी जांचें और एक्सरे निःशुल्क किए जाएंगे, साथ ही उचित परामर्श भी दिया जाएगा।
नोट: रजिस्ट्रेशन शिविर स्थल पर 4 मई रविवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
कुचामन सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश, किसानों के लिए राहत
कुचामन न्यूज: मोक्ष धाम में रात को लगी भीषण आग, VIDEO
कुचामन न्यूज: बिना पार्किंग सुविधा के शहर में चल रहे शॉपिंग मॉल