डीडवाना क्षेत्र के निमोद गांव में बुधवार को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जहां वर्षों पुराना एक कुआं अचानक धंस गया।

हादसे में कुएं के साथ ही उसके पास बना एक किसान का मकान भी देखते ही देखते जमीन में समा गया। राहत की बात यह रही कि उस वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई।


ग्रामीणों ने बताया कि घटना से पहले कुएं से अजीब सी आवाजें आने लगी थीं। थोड़ी ही देर में जमीन कांपने लगी और कुएं की दीवारें बैठने लगीं। अचानक पूरा कुआं और उसके पास बना मकान मलबे में तब्दील हो गया। मकान में रखी दो चक्कियां, दो बक्से, मोटर और अन्य सामान भी भीतर दब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मलबा हटाने के लिए क्रेन मशीन बुलाई गई।
इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो आसपास लगे कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महज कुछ ही सेकंड में पूरी जमीन धंस जाती है और मकान धरती में समा जाता है। इसके तुरंत बाद हवा में धूल का विशाल गुबार उठता है।
विश्वविख्यात तीर्थधाम मालासेरी डूंगरी के महंत हेमराज पोसवाल पहुंचे कुचामन सिटी
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
कुचामन सिटी में छात्र संगठन SFI का गठन, छात्र हितों की उठेगी आवाज